यूपी बोर्ड परीक्षा : पहले ही दिन 2.39 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा 

प्रयागराज। मंगलवार से यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) का आगाज हो गया। लेकिन पहले ही दिन करीब सवा दो लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। इनमें हाईस्कूल के 157042 और इंटर के 82091 परीक्षार्थी हैं। इसके अलावा विभिन्न जिलों में 34 विद्यार्थी (Students) नकल करते पकड़े गए। सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने बताया
 | 
यूपी बोर्ड परीक्षा : पहले ही दिन 2.39 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा 

प्रयागराज। मंगलवार से यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) का आगाज हो गया। लेकिन पहले ही दिन करीब सवा दो लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। इनमें हाईस्कूल के 157042 और इंटर के 82091 परीक्षार्थी हैं। इसके अलावा विभिन्न जिलों में 34 विद्यार्थी (Students) नकल करते पकड़े गए।

यूपी बोर्ड परीक्षा : पहले ही दिन 2.39 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा 
सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने बताया कि शाम 7 बजे तक परीक्षा केंद्रों से ऑनलाइन भेजी गई उपस्थिति की सूचना के अनुसार 239133 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। बोर्ड सूत्रों के अनुसार कई स्कूलों ने उपस्थिति की सूचना नहीं भेजी है। इसलिए परीक्षा  (Examination) छोड़ने वालों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है।
मंगलवार को सुबह 8 से 11:15 बजे की पहली पाली में हाईस्कूल हिन्दी व प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा 7783 केंद्रों पर हुई और इसके लिए 3004634 परीक्षार्थी (Candidates) पंजीकृत थे। 2 से 5:15 बजे की दूसरी पाली में इंटर हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा 7725 केंद्रों पर हुई। इसमें 2518770 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।