यूपी बोर्ड  परीक्षा:  अव्‍यवस्‍था मिलने पर एक स्कूल डिबार, दो की कॉपियों की होगी स्क्रीनिंग  

प्रयागराज| तमाम एहतियात और सख्ती के बावजूद यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP board examination) में पेपर आउट होने के साथ ही अव्यवस्थाएं दिखाई दे रही हैं। इससे नाराज मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यकमिक दिव्यकांत शुक्ला ने संख्ती दिखाई है। उन्होंने एक परीक्षा केंद्र को डिबार और दो की कॉपियों की स्क्रीनिंग कराने की संस्तुति (Recommended)
 | 
यूपी बोर्ड  परीक्षा:  अव्‍यवस्‍था मिलने पर एक स्कूल डिबार, दो की कॉपियों की होगी स्क्रीनिंग  

प्रयागराज| तमाम एहतियात और सख्ती के बावजूद यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP board examination) में पेपर आउट होने के साथ ही अव्‍यवस्‍थाएं दिखाई दे रही हैं। इससे नाराज मंडलीय संयुक्‍त शिक्षा निदेशक माध्‍यकमिक दिव्‍यकांत शुक्‍ला ने संख्‍ती दिखाई है। उन्‍होंने एक परीक्षा केंद्र को डिबार और दो की कॉपियों की स्क्रीनिंग कराने की संस्तुति (Recommended) की।
यूपी बोर्ड  परीक्षा:  अव्‍यवस्‍था मिलने पर एक स्कूल डिबार, दो की कॉपियों की होगी स्क्रीनिंग  
जेडी ने शीतलादीन इंटर कॉलेज बगबना का निरीक्षण किया था। यहां सीसीटीवी, वॉयस रिकॉर्डर चालू हालत में नहीं मिले तो उन्‍होंने नाराजगी जताई। इतना ही नहीं इस परीक्षा केंद्र (Examination center) पर पूर्व की रिकॉर्डिंग भी नहीं दिखाई जा सकी। इसपर उन्‍होंने परीक्षा केंद्र को डिबार करने की संस्तुति कर दी। जेडी ज्ञान भारती इंटर कॉलेज चकदाउद नगर नैनी की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रीनिंग की भी संस्तुति की।