यूपी: फल उत्पादन के लिए बनेंगे बागान, मजदूरों को हाेगा यह फायदा

उद्यान विभाग की ओर से जल्द ही जिले में आम के साथ-साथ अमरूद और अनार (Guava and Pomegranate) के बगीचे भी लगाए जाएंगे। ये बागान मनरेगा के जरिए जिले के चार ब्लॉक में लगवाए जाएंगे। इससे कोरोना के संकट से जूझ रहे मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा और फल उत्पादन (Fruit production) में प्रोत्साहन भी।
 | 
यूपी: फल उत्पादन के लिए बनेंगे बागान, मजदूरों को हाेगा यह फायदा

उद्यान विभाग की ओर से जल्द ही जिले में आम के साथ-साथ अमरूद और अनार (Guava and Pomegranate) के बगीचे भी लगाए जाएंगे। ये बागान मनरेगा के जरिए जिले के चार ब्लॉक में लगवाए जाएंगे। इससे कोरोना के संकट से जूझ रहे मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा और फल उत्पादन (Fruit production) में प्रोत्साहन भी। 
यूपी: फल उत्पादन के लिए बनेंगे बागान, मजदूरों को हाेगा यह फायदापिछले कुछ वर्षों में बागवानी से किसानों (Farmers) का रुझान कम हुआ है। अधिकतर किसान अब फलों को छोड़कर अन्य खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं। और जो किसान बागवानी भी करते हैं उनके ज्यादातर आम के बागान हैं। सरकार का उद्देश्य बागवानी करके फलों का उत्पादन बढ़ाने का है। जिला उद्यान अधिकारी आनंद स्वरूप ने बताया कि इस योजना के तहत जिले के चार ब्लॉक में 60 एकड़ जमीन पर बागान लगाए जाएंगे। इसके लिए किसानों को विभाग में पंजीकरण (Registration) कराना होगा।