यूपी: परिवहन विभाग ने दी बड़ी राहत, इस दिन से चलेंगी रोडवेज बसें, गाइडलाइंस जारी

लॉकडाउन (lockdown) के बीच दूसरे शहरों में आने जाने वाले लोगों को सरकार ने एक बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश रोडवेज प्रबंधन (UPSRTC) 1 जून से बसें चलाने की तैयारी में है। रोडवेज विभाग (Roadways department) ने बसों को 30 मई तक फिट करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही बस में
 | 
यूपी: परिवहन विभाग ने दी बड़ी राहत, इस दिन से चलेंगी रोडवेज बसें, गाइडलाइंस जारी

लॉकडाउन (lockdown) के बीच दूसरे शहरों में आने जाने वाले लोगों को सरकार ने एक बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश रोडवेज प्रबंधन (UPSRTC) 1 जून से बसें चलाने की तैयारी में है। रोडवेज विभाग (Roadways department) ने बसों को 30 मई तक फिट करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही बस में यात्रा करने के लिए कुछ गाइडलाइंस (guidelines) भी जारी की गई है जिसका पालन करना अनिवार्य है।
यूपी: परिवहन विभाग ने दी बड़ी राहत, इस दिन से चलेंगी रोडवेज बसें, गाइडलाइंस जारी
रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि बस अड्डा (bus stand) परिसर में प्रवेश करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क (mask) पहनना जरूरी है। बस में कंडक्टर की सीट के सामने सैनिटाइजर (sanitizer) की बोतल रखी होगी। यात्री हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही बस में बैठ सकेंगे। कंडक्टर व ड्राइवर को अलग से सैनिटाइजर दिया जाएगा।

बस की क्षमता के आधे ही यात्री सफर कर सकेंगे। यह संख्या बस की क्षमता पर तय होगी। सामान्तया 60 सीटर बस (60 seater bus) में 30 यात्री होंगे। बस संचालन के दौरान जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन कराने की जिम्मेदारी बस अड्डा प्रभारी से लेकर ड्राइवर-कंडक्टर (driver-conductor) की होगी।