यूपी: पत्रकार की मौत पर सरकार पत्नी को नौकरी समेत देगी इतने लाख का मुआवजा

हाल ही में यूपी के बलिया में एक पत्रकार (reporter) की हत्या कर दी गई थी। पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड के बाद मुआवजे को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। पत्रकार रतन सिंह का शव पोस्टमॉर्टम (dead body postmortem) के बाद घर लाया गया। इसके बाद मुआवजे को लेकर पत्रकारों ने नैशनल हाइवे-31 जाम कर दिया।
 | 
यूपी: पत्रकार की मौत पर सरकार पत्नी को नौकरी समेत देगी इतने लाख का मुआवजा

हाल ही में यूपी के बलिया में एक पत्रकार (reporter) की हत्या कर दी गई थी। पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड के बाद मुआवजे को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। पत्रकार रतन सिंह का शव पोस्टमॉर्टम (dead body postmortem) के बाद घर लाया गया। इसके बाद मुआवजे को लेकर पत्रकारों ने नैशनल हाइवे-31 जाम कर दिया। मीडियाकर्मियों ने एक करोड़ रुपये के साथ रतन की पत्नी को नौकरी देने की मांग रखी।
यूपी: पत्रकार की मौत पर सरकार पत्नी को नौकरी समेत देगी इतने लाख का मुआवजा
एडीएम राम आसरे ने मृतक पत्रकार की पत्नी को संविदा पर नौकरी और मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके साथ ही कृषि दुर्घटना बीमा (agriculture accident insurance) के तहत 5 लाख रुपये तत्काल देने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि पत्रकार की पत्नी को स्वास्थ्य विभाग या किसी अन्य विभाग में तत्काल नौकरी दी जाएगी। संविदा की नौकरी को जल्द स्थायी कर दिया जाएगा। वारदात के बाद एसएचओ फेफना शशिमौली पांडेय पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।                     http://www.narayan98.co.in/
यूपी: पत्रकार की मौत पर सरकार पत्नी को नौकरी समेत देगी इतने लाख का मुआवजा                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8