यूपी: आज से खुलेंगे कोर्ट, लेकिन ऐसे होगा प्रवेश

अनलॉक-1 (Unlock-1) के साथ ही हाईकोर्ट (High court) की लखनऊ बेंच में आज से अदालतें लगने लगेंगी। अभी तक करो ना महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) से ही सुनवाई हो रही थी। जिसमें सिर्फ अति आवश्यक नाम ले ही सोने जा रहे थे। बता दें कि आज खुल रही अदालतों में न तो
 | 
यूपी: आज से खुलेंगे कोर्ट, लेकिन ऐसे होगा प्रवेश

अनलॉक-1 (Unlock-1) के साथ ही हाईकोर्ट (High court) की लखनऊ बेंच में आज से अदालतें लगने लगेंगी। अभी तक करो ना महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) से ही सुनवाई हो रही थी। जिसमें सिर्फ अति आवश्यक नाम ले ही सोने जा रहे थे।
यूपी: आज से खुलेंगे कोर्ट, लेकिन ऐसे होगा प्रवेशबता दें कि आज खुल रही अदालतों में न तो सभी वकीलों को जाने की छूट होगी और न ही वादकारियों और मुंशियों को। सिर्फ सूचीबद्ध मामले के वकील ही ई पास के जरिए प्रवेश ले सकेंगे। नए मुकदमों के दाखिले के लिए गेट नंबर 6 पर काउंटर (counter) बनाए गए हैं। साथ ही 65 साल से ऊपर के वकीलों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा दी गई है। जिला एवं सत्र अदालत में भी आज से न्यायिक व प्रशासनिक कार्यों का संचालन प्रारम्भ हो जाएगा।