यूपी: अब नहीं हो पाएगी हाउस टैक्स की चोरी, सरकार शुरू की नई व्यवस्था

प्रदेश सरकार शहरों में बड़े-बड़े मकान बनाकर कम हाउस टैक्स जमा करने वालों से जुर्माना (penalty) वसूलेगी। इसके लिए प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में जमा होने वाले हाउस टैक्स का ब्योरा ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके बाद इसका मौके पर सत्यापन (verification) कराया जाएगा। जुर्माना का निर्धारण बिजली के कनेक्शन वाले दिन
 | 
यूपी: अब नहीं हो पाएगी हाउस टैक्स की चोरी, सरकार शुरू की नई व्यवस्था

प्रदेश सरकार शहरों में बड़े-बड़े मकान बनाकर कम हाउस टैक्स जमा करने वालों से जुर्माना (penalty) वसूलेगी। इसके लिए प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में जमा होने वाले हाउस टैक्स का ब्योरा ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके बाद इसका मौके पर सत्यापन (verification) कराया जाएगा। जुर्माना का निर्धारण बिजली के कनेक्शन वाले दिन से होगा।
यूपी: अब नहीं हो पाएगी हाउस टैक्स की चोरी, सरकार शुरू की नई व्यवस्था
प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों- अलीगढ़, आगरा, मेरठ, अयोध्या, कानपुर, गोरखपुर, गाजियाबाद, मथुरा, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, झांसी, सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, बरेली और शाहजहांपुर में हाउस टैक्स (House tax) वसूली को निदेशालय की वेबसाइट से जोड़ा जा रहा है। इस वेबसाइट के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि कहां कितने मकान हैं और किससे कितना हाउस टैक्स मिल रहा है? कितने टैक्स बकाएदार हैं और कहां कितना कम मिल रहा है। इस नई व्यवस्था के बाद हाउस टैक्स की चोरी पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकेगी।
                          http://www.narayan98.co.in/
यूपी: अब नहीं हो पाएगी हाउस टैक्स की चोरी, सरकार शुरू की नई व्यवस्था                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8