यात्रीगण ध्‍यान दें, एक अप्रैल तक रद की गई जनता और उपासना एक्‍सप्रेस

वाराणसी। देहरादून-वाराणसी के बीच चलने वाली जनता और देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस को रद कर दी गई है। दोनों ट्रेनें एक अप्रैल तक रद रहेंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दो अप्रैल से इनका संचालन शुरू होगा। वाराणसी से देहरादून रेल मार्ग पर आए दिन ट्रेनों का संचालन ठप रहता है। कभी ब्लॉक के नाम पर तो
 | 
यात्रीगण ध्‍यान दें, एक अप्रैल तक रद की गई जनता और उपासना एक्‍सप्रेस

वाराणसी। देहरादून-वाराणसी के बीच चलने वाली जनता और देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस को रद कर दी गई है। दोनों ट्रेनें एक अप्रैल तक रद रहेंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दो अप्रैल से इनका संचालन शुरू होगा।
यात्रीगण ध्‍यान दें, एक अप्रैल तक रद की गई जनता और उपासना एक्‍सप्रेस
वाराणसी से देहरादून रेल मार्ग पर आए दिन ट्रेनों का संचालन ठप रहता है। कभी ब्‍लॉक के नाम पर तो कभी कोहरे के कारण। इसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी उठानी प‍ड़ती है। अब जनता और उपासना एक्‍सप्रेस को रद किए जाने से होली पर अपनी सीट रिजर्व करा चुके यात्रियों को अपना टिकट कैंसिल कराना पड़ेगा।

ब्‍लॉक के कारण 25 को रद रहेंगी 13 पैसेंजर  
पूर्वोत्तर रेलवे 25 फरवरी को ब्‍लॉक लिया है। इस दौरान रजवाड़ी-औड़िहार स्टेशनों के बीच रेलवे क्रॉसिंग और कादीपुर-सारनाथ स्टेशनों के बीच फाटक पर सब-वे निर्माण का काम चलेगा। इसके कारण वाराणसी से इस रूट पर जाने वाली करीब 13 पैसेंजर ट्रेनें रद रहेंगी।

ये पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद  
मंडुवाडीह-भटनी (55122) सवारी गाड़ी,  भटनी-वाराणसी (55123) सिटी सवारी गाड़ी, बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया (55133/55134) सवारी गाड़ी, बलिया-वाराणसी (65107) सिटी मेमू, वाराणसी सिटी-छपरा (65106) मेमू, छपरा-वाराणसी (65105) सिटी मेमू, आजमगढ़-वाराणसी (55135) सिटी पैसेंजर, वाराणसी सिटी-आजमगढ़ (55136) पैसेंजर ट्रेन, भटनी-वाराणसी (55191) सिटी पैसेंजर, वाराणसी सिटी-भटनी (55192) पैसेंजर, मऊ-इलाहाबाद (75105)सिटी डेमू, इलाहाबाद सिटी-मऊ (75106 ) डेमू रद रहेंगी।