यमुना एक्सप्रेस वे पर लूट रोकने के लिए उठाए गए ये कदम

अलीगढ़। यमुना एक्सप्रेस वे पर हो रही ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस (Police) ने नई पहल की है। एसपी देहात के आदेश पर सात ऐसे प्वाइंट़्स चिह्नित (Identified) किए गए हैं जहां न सिर्फ आपराधिक वारदातें बल्कि हादसे भी ज्यादा हो रहे थे। इन सभी प्वाइंट्स पर पीआरवी लगाई जाएगी। पुलिस
 | 
यमुना एक्सप्रेस वे पर लूट रोकने के लिए उठाए गए ये कदम

अलीगढ़। यमुना एक्सप्रेस वे पर हो रही ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस (Police) ने नई पहल की है। एसपी देहात के आदेश पर सात ऐसे प्वाइंट़्स चिह्नित (Identified) किए गए हैं जहां न सिर्फ आपराधिक वारदातें बल्कि हादसे भी ज्यादा हो रहे थे। इन सभी प्वाइंट्स पर पीआरवी लगाई जाएगी।
यमुना एक्सप्रेस वे पर लूट रोकने के लिए उठाए गए ये कदम
पुलिस अफसरों का कहना है कि सातों प्वाइंट्स में सबसे अधिक तीन प्वाइंट जिले में यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) व जेवर रोड है। इनमें कुछ प्वाइंट ऐसे भी हैं जहां घटनाओं के अलावा हादसे  (Accidents) भी अधिक होते हैं। इसके अलावा अलग-अलग थाना क्षेत्रों के उन स्थानों को चिह्नित किया गया है जहां घटनाएं कई-कई बार हो चुकी हैं।