मौसम अलर्ट! अगले 2 दिन में फिर आ सकती है तेज आंधी और बारिश

UP WEATHER FORECASTING: कल यूपी के अधिकांश जिलों में आसमान में गहरे घने बादलों (clouds) के कारण दिन में अंधेरा छा गया था। जिसमें तेज आंधी और बारिश ने लगभग 40 लोगों की जान ले ली। कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे (electricity pole) उखड़ गए। अब मौसम विभाग ने फिर से पूरे यूपी
 | 
मौसम अलर्ट! अगले 2 दिन में फिर आ सकती है तेज आंधी और बारिश

UP WEATHER FORECASTING: कल यूपी के अधिकांश जिलों में आसमान में गहरे घने बादलों (clouds) के कारण दिन में अंधेरा छा गया था। जिसमें तेज आंधी और बारिश ने लगभग 40 लोगों की जान ले ली। कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे (electricity pole) उखड़ गए। अब मौसम विभाग ने फिर से पूरे यूपी में अगले 48 घंटों में तेज आंधी और गरज के साथ बारिश के आशंका जताई है।
मौसम अलर्ट! अगले 2 दिन में फिर आ सकती है तेज आंधी और बारिश
इसके बारे में जानकारी देते हुए मौसम निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि अगले दो दिन पूरे प्रदेश में तेज आंधी और गरज-चमक (thunderstorm) के साथ बारिश होने के आसार हैं। साथ ही कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। जेपी गुप्त ने बताया कि मध्य पाकिस्तान के ऊपर केन्द्रित पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव (cyclonic pressure) की वजह से मौसम में यह बदलाव हुआ है।

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: पानी को उबालकर पीने से पहले जान लें यह बात, वरना पड़ सकता है मंहगा

Lockdown: अब श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक बार में इतने श्रमिक कर सकेंगे यात्रा