मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन दिल्ली में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों पर लगाएगी रोक

दिल्ली में ‘मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन’ एक विशेष ट्रेन (Special Train) चलाई गई है जो मच्छरों से होने वाली बीमारियों पर रोक लगाएगी। यह ट्रेन दिल्ली में गुजरने वाली रेलवे पटरियों के दोनों ओर 50-60 मीटर के एरिया में एंटी लार्वा केमिकल (Anti Lava Chemical) का छिड़काव करेगी। इससे मच्छरों से फैलने वाली डेंगू,मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी
 | 
मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन दिल्ली में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों पर लगाएगी रोक

दिल्ली में ‘मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन’ एक विशेष ट्रेन (Special Train) चलाई गई है जो मच्छरों से होने वाली बीमारियों पर रोक लगाएगी। यह ट्रेन दिल्ली में गुजरने वाली रेलवे पटरियों के दोनों ओर 50-60 मीटर के एरिया में एंटी लार्वा केमिकल (Anti Lava Chemical) का छिड़काव करेगी। इससे मच्छरों से फैलने वाली डेंगू,मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर रोक लगाई जा सकेगी।
मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन दिल्ली में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों पर लगाएगी रोकजानकारी के मुताबिक इस ट्रेन से 2 अक्टूबर तक 10 दिनों में कीटनाशकों का छिड़काव करेगी। इस ट्रेन को पूर्वी नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से शुरू किया गया है। इसकी मदद से रेल पटरियों, जल निकायों, गड्ढों और जेजे क्लस्टर्स समेत ऐसी सभी स्थानों पर केमिकल्स का छिड़काव (Chemical Pray) किया जाएगा, जहां केमिकल्स को मैन्युअल रूप से स्प्रे करना मुश्किल है।

http://www.narayan98.co.in/

मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन दिल्ली में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों पर लगाएगी रोक

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8