मुरादाबाद: महिलाओं ने अधिवक्ता पर किया चाकू से हमला, जानें वजह

मुरादाबाद: मुरादाबाद में अधिवक्ता (Advocate) व मुल्जिम (Accused) के बीच नोकझोंक इस कदर बढ़ गई कि उन्होंने अधिवक्ता पर चाकू से हमला कर दिया। सीजीएम कोर्ट परिसर (CGM Court Complex) में आज लगभग 2:30 पर एक अधिवक्ता का वहां मौजूद महिलाओं से विवाद (Dispute) हो गया था। अधिवक्ता और उन लोगों के बीच हुए विवाद
 | 
मुरादाबाद: महिलाओं ने अधिवक्ता पर किया चाकू से हमला, जानें वजह

मुरादाबाद: मुरादाबाद में अधिवक्ता (Advocate) व  मुल्जिम (Accused) के बीच नोकझोंक इस कदर बढ़ गई कि उन्होंने अधिवक्ता पर चाकू से हमला कर दिया। सीजीएम कोर्ट परिसर (CGM Court Complex) में आज लगभग 2:30 पर एक अधिवक्ता का वहां मौजूद महिलाओं से विवाद (Dispute) हो गया था। अधिवक्ता और उन लोगों के बीच हुए विवाद में वहां काफी भीड़ जुट गई। इसके बाद अधिवक्ता रफीक दोपहर को किसी केस (Case) के काम से सीजीएम कोर्ट परिसर में गये। वहां पर तीन महिलाएं पहले से ही मौजूद थी। किसी बात को लेकर महिलाओं और अधिवक्ता रफीक के बीच विवाद हो गया।
मुरादाबाद: महिलाओं ने अधिवक्ता पर किया चाकू से हमला, जानें वजहअधिवक्ता का आरोप है कि दो महिलाओं ने उनके ऊपर चाकू से हमला किया। उन महिलाओं को कोर्ट (Court) के अंदर ही रोक लिया गया है और उन पर मुकदमा (Court Case) लिखने की प्रक्रिया चल रही है। इस घटना की जैसे ही जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो पुलिस प्रशासन (Police Administration) अपने दल के साथ कोर्ट पहुंच गई और मौके पर फोर्स (Force) तैनात कर दी गई है। पुलिस घटना की पूरी जानकारी जुटा रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि घटना के जांच के बाद ही पूरे मामले पर कुछ भी कहा जा सकता है