माह-ए-रमज़ान: अहसन मियां ने कहा इस रमज़ान जरूरतमंदों की मदद कर घर पर ही अदा करें नमाज़

Bareilly: सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ न लगाने के निर्देश दिए है। अप्रैल माह में रमज़ान शुरू होने वाले हैं। जिसको लेकर दरगाह आला–ए–आला (Dargah Ala-e-Ala) के सज्जादानशीन व टीटीएस (TTS) के सदर मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने कहा कि इस रमज़ान शरीफ में पढ़ी जाने वाली
 | 
माह-ए-रमज़ान: अहसन मियां ने कहा इस रमज़ान जरूरतमंदों की मदद कर घर पर ही अदा करें नमाज़

Bareilly: सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सभी धार्मिक स्‍थलों  पर भीड़ न लगाने के निर्देश दिए है। अप्रैल माह में रमज़ान शुरू होने वाले हैं। जिसको लेकर दरगाह आलाआला (Dargah Ala-e-Ala) के सज्जादानशीन व टीटीएस (TTS) के सदर मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने कहा कि इस रमज़ान शरीफ में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज़ नमाज़-ए-तरावीह और पांच वक़्तों की नमाज़ लोग घरों में रहकर अदा करें। 
माह-ए-रमज़ान: अहसन मियां ने कहा इस रमज़ान जरूरतमंदों की मदद कर घर पर ही अदा करें नमाज़कोरोना वायरस (Corona virus) के चलते इस बार रमज़ान में कोई लापरवाही न हो इसके लिए टीटीएस मुख्यालय पर मुफ़्ती अहसन मियां ने कहा कि हमारे मुल्क में लॉकडाउन के चलते लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। इस वक़्त गरीब, मज़लूम, यतीमो और बेवाओं को दवा, राशन व रुपए की सख्त जरूरत है। जो मुसलमान साहिबे निसाब (शरई मालदार) है यानि वह लोग मुक़द्दस माह रमज़ान का इंतज़ार न करते हुए अपने कुल माल का 2.5% निकाल कर जल्द से जल्द गरीब जरूरतमंदों तक राशन या रकम पहुँचा दे, ताकि रोज़ेदारों को रोज़े रखने में सहूलियत रहे।

अल्लाह को पोशीदा (छिपी हुई) इबादत पसंद है इसलिए गरीबों की मदद करते वक़्त रियाकारी (दिखावा) हरगिज़ हरगिज़ न करें। हम सब अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें। घरों में रह कर अपने रब की इबादत करें ।

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: डॉक्टर्स का दावा- कोरोना के मरीज इन दवाओं के मिश्रण से हो रहे ठीक