रुद्रपुर – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूर्व चेयरमैन का यह बड़ा प्लान, देखिये कैसे महिलाओं की बदली किस्मत

रुद्रपुर । उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा है कि वह महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निकट भविष्य में कुछ योजनाएं संचालित करेंगीे, जिसके तहत वह गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराएंगी।
 | 
रुद्रपुर – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूर्व चेयरमैन का यह बड़ा प्लान, देखिये कैसे महिलाओं की बदली किस्मत

रुद्रपुर । उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा है कि वह महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निकट भविष्य में कुछ योजनाएं संचालित करेंगीे, जिसके तहत वह गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराएंगी।
श्रीमती शर्मा ने कहा कि वह एक वर्ष में 500 महिलाओं को सिलाई कढ़ाई, बुटीक, ब्यूटीशियन और हैंडलूम्स आदि में निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें फ्री सिलाई मशीन और अन्य उपकरण उपलब्ध कराएंगी। मीना शर्मा ट्रांजिट कैंप में महिलाओं द्वारा आयोजित एक सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। इससे पूर्व उपस्थित महिलाओं ने श्रीमती शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर एवं बुके प्रदान कर उनका भव्य स्वागत किया। बाद में श्रीमती शर्मा ने कहा कि उनका सपना है कि वह क्षेत्र की एक एक गरीब और जरूरतमंद महिला को अपने स्तर से आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने में उसकी मदद करें। उन्होंने बताया कि उन्होंने पालिका अध्यक्ष रहते हुए क्षेत्र की 1000 से भी अधिक महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षित कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई है । आज भी वह इस दिशा में कार्य करने को बहुत उत्सुक हैं। श्रीमती शर्मा ने कहा कि वह योजनाएं बना रही है और उस के माध्यम से वह महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाएंगी। इस अवसर पर प्रमुख महिलाओं में साक्षी रस्तोगी, सरोज रानी, ममता, पूनम, आरती, शीतल, आनंदी शर्मा, प्रियंका, कुमकुम, सरला, मोनिका आदि उपस्थित थे।