भारत सरकार ने ट्विटर को दी कड़े शब्दों में पत्र लिखकर चेतावनी, जानिए कारण

देश का गलत मानचित्र दिखाने को लेकर भारत सरकार (Indian Government) ने ट्विटर को सख्त चेतावनी दी है। भारत सरकार ने कहा है कि देश की संप्रभुता और अखंडता का सम्मान करने का ट्विटर (Twitter) का हर प्रयास अस्वीकार्य है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT Ministry) ने टि्वटर के सीईओ को कड़े शब्दों में पत्र लिखा
 | 
भारत सरकार ने ट्विटर को दी कड़े शब्दों में पत्र लिखकर चेतावनी, जानिए कारण

देश का गलत मानचित्र दिखाने को लेकर भारत सरकार (Indian Government) ने ट्विटर को सख्त चेतावनी दी है। भारत सरकार ने कहा है कि देश की संप्रभुता और अखंडता का सम्मान करने का ट्विटर (Twitter) का हर प्रयास अस्वीकार्य है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT Ministry) ने टि्वटर के सीईओ को कड़े शब्दों में पत्र लिखा है।

आईटी मंत्रालय के सचिव अजय साहनी ने इस बारे में ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी (CEO Jack Dorsey) को कड़े शब्दों में पत्र लिखकर कहा है कि इस तरह का कोई भी प्रयास न सिर्फ ट्विटर की प्रतिष्ठा को कम करता है। बल्कि यह एक माध्यम होने के नाते ट्विटर की निष्पक्षता (Fairness) को भी संदिग्ध बनाता है।

आपको बता दें कि ट्विटर नहीं ली ही की भौगोलिक स्थिति बताते हुए उसे पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (People’s Republic of China) के जम्मू कश्मीर का हिस्सा बता दिया था। यह मामला सामने आने के बाद ट्विटर के प्रवक्ता ने इसे तकनीकी (Technology) खामी बताया था।

https://www.narayan98.co.in/

भारत सरकार ने ट्विटर को दी कड़े शब्दों में पत्र लिखकर चेतावनी, जानिए कारण

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8