भारत ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी कोशिश

बीएसएफ (BSF) ने जम्मू कश्मीर के कठुआ से हथियार ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को शनिवार को मार गिराया। बीएसएफ के आईजी (BSF IG) ने बताया कि इस ड्रोन के जरिए पाकिस्तान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। Looking at the kind of weapons that have been recovered,
 | 
भारत ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी कोशिश

बीएसएफ (BSF) ने जम्मू कश्मीर के कठुआ से हथियार ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को शनिवार को मार गिराया। बीएसएफ के आईजी (BSF IG) ने बताया कि इस ड्रोन के जरिए पाकिस्तान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।

बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम (Patrolling Team) को एक हेक्सा कॉप्टर (Hexa copter) मूव (Move) करते हुए दिखा, जिसे फायर कर गिराया गया। उसने एक एम यूएस मेड हथियार, सेमी ऑटोमेटिक कार्बाइन, 60 राउंड, दो मैग्जीन, सात ग्रेनेड मिले हैं। कॉप्टर का वजन 17 से 18 किलो है। और यह 5 से 5:30 किलो तक का लोड ले जा रहा था। बीएसएफ के जवानों ने 9 गोलियां चलाई और ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में 250 मीटर अंदर की ओर मार गिराया।

http://www.narayan98.co.in/

भारत ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी कोशिश

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8