भारत ने अग्रिम बेस पर तैनात किए लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर, एयर फोर्स चीफ ने तैयारियों का लिया जाएजा

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारत ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है। जिसके चलते लेह से लद्दाख तक आसमान में लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स (Fighter aircraft and helicopters) की आवाजाही भी बढ़ गई है। भारतीय वायुसेना ने अपने लड़ाकू विमानों को अग्रिम बेसों पर तैनात कर दिया है। इस बीच एयरफोर्स चीफ आरकेएस
 | 
भारत ने अग्रिम बेस पर तैनात किए लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर, एयर फोर्स चीफ ने तैयारियों का लिया जाएजा

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारत ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है। जिसके चलते लेह से लद्दाख तक आसमान में लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स (Fighter aircraft and helicopters) की आवाजाही भी बढ़ गई है। भारतीय वायुसेना ने अपने लड़ाकू विमानों को अग्रिम बेसों पर तैनात कर दिया है। इस बीच एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया (Air force Chief RKS Bhadauria) ने परिस्थितियों को देखते हुए लेह और श्रीनगर एयरबेस का दौरा किया है।

भारत ने अग्रिम बेस पर तैनात किए लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर, एयर फोर्स चीफ ने तैयारियों का लिया जाएजाइसी के चलते भारत ने मिराज 2000, सुखोई 30MKI और जगुआर फाइटर जेट्स (Fighter jets) को अडवांस पोजिशन में तैनात किया गया है ताकि वे तुरंत उड़ान भर सकें। वहीं भारतीय सेना के जवानों की मदद के लिए अमेरिकन अपाचे अटैक हैलीकॉप्टर्स को भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही चिनूक हेलीकॉप्टर्स (Chinook Helicopters) को भी लेह में तैयार रखा गया है। Mi 17V5 मीडियम लिफ्ट चॉपर्स भी सेना और सामानों की आपूर्ति में अहम योगदान दे रहे हैं।

http://www.narayan98.co.in/

भारत ने अग्रिम बेस पर तैनात किए लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर, एयर फोर्स चीफ ने तैयारियों का लिया जाएजा

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

न्यूज एजेंसी एएनआई ने लद्दाख की कुछ ताजा तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें हेलीकॉप्टर्स और लड़ाकू विमान आसमान में मंडराते दिखाई दे रहे हैं। एयरफोर्स चीफ का यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि गलवान घाटी (Galvan Valley) में दोनों देशों के सैनिकों में हिंसक झड़प के बाद देश के सुरक्षा प्रमुखों की बैठक के तुरंत बाद भदौरिया लेह पहुंचे हैं।