भारतीय सेना ने करेंगी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, फ्लाई पास्ट के साथ करेंगे इसका आयोजन

कोरोना वायरस (Corona Virus) लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) जगह-जगह सम्मान दिया जा रहा है। वहीं आज भारतीय सेना देश में कोरोना वायरस महामारी (Pandemic) से जंग लड़ रहे वॉरियर्स को आज सम्मान देगी। थल सेना (Army), नौसेना (Navy) और वायुसेना (Air Force) अपने-अपने तरीकों से कोरोना वॉरियर्स का आभार प्रकट करेंगी। थल सेना
 | 
भारतीय सेना ने करेंगी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, फ्लाई पास्ट के साथ करेंगे इसका आयोजन

कोरोना वायरस (Corona Virus) लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) जगह-जगह सम्मान दिया जा रहा है। वहीं आज भारतीय सेना देश में कोरोना वायरस महामारी (Pandemic) से जंग लड़ रहे वॉरियर्स को आज सम्मान देगी। थल सेना (Army), नौसेना (Navy) और वायुसेना (Air Force) अपने-अपने तरीकों से कोरोना वॉरियर्स का आभार प्रकट करेंगी।
भारतीय सेना ने करेंगी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, फ्लाई पास्ट के साथ करेंगे इसका आयोजनथल सेना कोरोना वायरस अस्पतालों में बैंड परफॉर्मेंस (Band Performance) का आयोजन करेगी। वहीं वायुसेना फ्लाई पास्ट (Fly Past) करेंगी। इसी तरह नौसेना के हेलिकॉप्टर कोरोना वायरस अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff) जनरल बिपिन रावत ने सेना प्रमुखों के साथ इसकी जानकारी शुक्रवार को दी थी।