ब्लाक प्रमुख पुत्र सहित चार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज, पुलिस कई स्थानों पर गिरफ्तारी के लिए दे रही है दबिश

आजमगढ़ :फूलपुर कि ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव के पुत्र टाइगर सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट का दीदारगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, वहीं इस मामले मेंcc, मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस ब्लाक प्रमुख पुत्र सहित अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, समाचार लिखे जाने तक अभी किसी
 | 
ब्लाक प्रमुख पुत्र सहित चार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज, पुलिस कई स्थानों पर गिरफ्तारी के लिए दे रही है दबिश

आजमगढ़ :फूलपुर कि ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव के पुत्र टाइगर सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट  का दीदारगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, वहीं इस मामले मेंcc, मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस ब्लाक प्रमुख  पुत्र सहित अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, समाचार लिखे जाने तक अभी किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव पूर्व सांसद रमाकांत यादव के भाई की बहु हैं, इन्हीं अर्चना यादव का पुत्र टाइगर है जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है,  जानकारी के अनुसार चारकोप प्रमुख दीदारगंज थाना क्षेत्र के अमरेथू गांव में मंगलवार को सुरेश यादव पुत्र रामसकल यादव के 2 ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई थी, अपने ट्रैक्टर की 2 बैटरी चोरी देख सुरेश यादव अपने दो छोटे भाइयों रमेश यादव और दिनेश यादव के साथ गांव के ही शिवम पांडेय पुत्र जितेंद्र पांडेय के घर पहुंचकर शक के आधार पर शिवम को जबरदस्ती पकड़कर अपने घर तक ले आये और पेड़ में बांध कर बुरी तरह से मार पीट कर पेड़ में बांध दिया, बेटे को मारते पिटते देख शिवम के पिता जितेंद्र पांडेय ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दिया, पुलिस मौके पर पहुंचकर पेड़ में बंधे शिवम पांडेय को छुड़ाकर थाने ले जाने लगी, तभी  फूलपुर ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादव के बेटे टाइगर ने पहुंच कर आरोपी को पुलिस से छुड़ाना चाहा, इसके बाद पुलिस  झड़प हो गयी, सूचना पाकर दीदारगंज थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडेय, कोतवाल फूलपुर रत्नेश सिंह, थाना प्रभारी सरायमीर व बरदह थाने की पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले को किसी तरह से शांत कराया, वही शिवम पाण्डेय के पिता जितेंद्र पाण्डेय ने ब्लाक प्रमुख फूलपुर अर्चना यादव के बेटे टाइगर सहित सुरेश, दिनेश, रमेश और 4 अज्ञात के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कराया है, इस मामले में लालगंज सीओ के नेतृत्व में चार थाने की पुलिस द्वारा ब्लाक प्रमुख के घर सहित जगह-जगह छापेमारी की गयी लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नही लगे।