बरेली में 421 युवा बने शिक्षक, नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे

न्यूज टुडे नेटवर्क। 37723 भर्ती में आज शनिवार को 421 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। संजय कम्युनिटी हॉल में हुए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मेयर डॉ उमेश गौतम, शहर विधायक डॉ अरुण कुमार, फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल, बहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार, कमिश्नर रणवीर प्रसाद, डीएम नीतीश कुमार, जेडी डॉ प्रदीप कुमार,
 | 
बरेली में 421 युवा बने शिक्षक, नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। 37723 भर्ती में आज शनिवार को 421 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। संजय कम्युनिटी हॉल में हुए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मेयर डॉ उमेश गौतम, शहर विधायक डॉ अरुण कुमार, फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल, बहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार, कमिश्नर रणवीर प्रसाद, डीएम नीतीश कुमार, जेडी डॉ प्रदीप कुमार, डायट प्राचार्या शशि देवी शर्मा, एडी बेसिक एसएन सिंह, बीएसए विनय कुमार आदि ने नियुक्ति पत्र वितरित किये। नियुक्ति पत्र पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। इससे पहले पूर्व माध्यमिक स्कूल कांधरपुर के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग गीत प्रस्तुत किया।

नाम और अंक गलत होने पर अभ्यर्थियों ने हंगामा कर बीएसए को घेरा

वहीं दूसरी ओर नियुक्ति पत्र वितरण से ठीक पहले 31 अभ्यार्थियों ने हंगामा कर दिया। दरअसल इन लोगों के नाम और अंकों में अंतर है। इस कारण इनके नियुक्ति पत्र रोक दिए गए हैं। अभ्यर्थियों ने बीएसए का घेराव भी किया। उन्होंने मांग की कि मानवीय त्रुटि के चलते यह अंतर आया है। इसलिए हम लोगों को भी तत्काल नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएं। 37723 भर्ती में आज 421 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए।