बरेली में तीन, यूपी मेंं खुलेंगी 28 नई यूनिवर्सिटी, मिलेंंगे रोजगार के मौके

यूपी को मिली 28 प्राइवेट यूनिवर्सिटी, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: योगी सरकार ने यूपी के...
 | 
बरेली में तीन, यूपी मेंं खुलेंगी 28 नई यूनिवर्सिटी, मिलेंंगे रोजगार के मौके

यूपी को मिली 28 प्राइवेट यूनिवर्सिटी, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: योगी सरकार ने यूपी के 28 बड़े कालेजों को यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया है। इसमें बरेली के एसआरएमएस मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज, फ्यूचर कॉलेज और सिद्धिविनायक कॉलेज भी शामिल हैं। नई यूनिवर्सिटी खुलने के बाद रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे।
बरेली में तीन, यूपी मेंं खुलेंगी 28 नई यूनिवर्सिटी, मिलेंंगे रोजगार के मौके
सरकार ने जिन कॉलेजों को प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनाया है उनमें आईआईएलएम विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा, केएम (कृष्ण मोहन) विश्वविद्यालय मथुरा, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय चन्दौसी, संभल, फ्यूचर यूनिवर्सिटी बरेली, वरुण अर्जुन यूनिवर्सिटी शाहजहांपुर, नारायण यूनिवर्सिटी कानपुर नगर, आईटीएस यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, बाबू जय शंकर गया प्रसाद यूनिवर्सिटी उन्नाव, शारदा विश्वविद्यालय आगरा, केसीसी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, केडी यूनिवर्सिटी मथुरा, आरडिअल विश्वविद्यालय मड़िहान, मिर्जापुर, बैक्सिल नेशनल विश्वविद्यालय मुजफ्फरनगर, कैरियर यूनिवर्सिटी लखनऊ, श्रीसिद्धिविनायक यूनिवर्सिटी बरेली, विद्या विश्वविद्यालय मेरठ, एफएस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद फिरोजाबाद, ऐवेन्यूज इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फिरोजाबाद, सरोज इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी लखनऊ, राममूर्ति स्मारक यूनिवर्सिटी बरेली, प्रसाद इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी लखनऊ, टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ, एचआरआईटी विश्वविद्यालय गाजियाबाद, सरस्वती ग्लोबल यूनिवर्सिटी उन्नाव, युनाइटेड विश्वविद्यालय इलाहाबाद, महात्मा गांधी स्किल एण्ड ओपेन यूनिवर्सिटी उन्नाव, वेदान्ता विश्वविद्यालय मुजफ्फरनगर, एसकेएस इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी मथुरा के प्रस्ताव शामिल हैं।

महंगे हो जाएंगे मकान, दुकान के बैनामे
उत्तर प्रदेश में अब मकान, दुकान, फ्लैट, प्लाट आदि की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी। प्रदेश सरकार ने रजिस्ट्रीकरण शुल्क की अधिकतम 20 हजार रुपये की सीमा को खत्म कर दिया है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह के अनुसार स्टांप रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1908 में वर्णित रजिस्ट्रीकरण शुल्क के नियम को संशोधित कर दिया गया है।

रेंज मुख्यालयों में साइबर थाने खोलेगी सरकार
लखनऊ और नोएडा के बाद अब उत्तर प्रदेश के अन्य बाकी बचे 16 रेंज मुख्यालयों पर भी साइबर क्राइम थाने खोले जाएंगे। यह थाने परिक्षेत्रीय मुख्यालयों बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, आगरा, कानपुर, झांसी, प्रयागराज, चित्रकूट, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, अयोध्या में स्थापित होंगे। वहीं आगरा उत्तरी में कमलापुर नाम से नया थाना बनाया जाएगा।

कम हिट वाली वेबसाइट को भी सरकारी विज्ञापन
प्रदेश सरकार ने सोशल मीडिया पर अपनी योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी फैलाने के लिए कम हिट्स वाली वेबसाइट को भी सरकारी विज्ञापन देने का निर्णय लिया है। कैबिनेट की बैठक में मंजूर हुए प्रस्ताव के अनुसार अब पचास हजार हिट्स वाली वेबसाइट को भी डीएवीपी की दर से मिलने वाले सरकारी विज्ञापन मिल सकेंगे।