बरेली: बिना किसी सरकारी मदद के आहुति फाउंडेशन कर रहा ये काम, प्रवासी मजदूर कर रहे इनकी तारीफ

ज्यादा दिनों तक लॉकडाउन (lockdown) जारी रहने के कारण दूसरे राज्यों से मजदूर अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे हैं। जिसमें उन्हें रास्ते में काफी वक्त लग रहा है। साथ ही इन्हें भोजन नहीं मिल पा रहा है। इसमें इन प्रवासी मजदूरों (migrant labours) की मदद करने के लिए बरेली का आहुति फाउंडेशन (Aahuti
 | 
बरेली: बिना किसी सरकारी मदद के आहुति फाउंडेशन कर रहा ये काम, प्रवासी मजदूर कर रहे इनकी तारीफ

ज्यादा दिनों तक लॉकडाउन (lockdown) जारी रहने के कारण दूसरे राज्यों से मजदूर अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे हैं। जिसमें उन्हें रास्ते में काफी वक्त लग रहा है। साथ ही इन्हें भोजन नहीं मिल पा रहा है। इसमें इन प्रवासी मजदूरों (migrant labours) की मदद करने के लिए बरेली का आहुति फाउंडेशन (Aahuti Foundation) अहम भूमिका निभा रहा है।
बरेली: बिना किसी सरकारी मदद के आहुति फाउंडेशन कर रहा ये काम, प्रवासी मजदूर कर रहे इनकी तारीफआहुति फाउंडेशन पिछले कई दिनों से जगह-जगह जाकर जरूरतमंद लोगों को खाना (food), जूस के पैकेट आदि वितरण कर रहा है। आज भी आहुति फाउंडेशन ने भाजपा महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा के साथ धर्मशाला में रह रहे बाहर से आए लोगों को भोजन, मास्क व साबुन वितरण किए। साथ ही बिसलपुर चौराहा, चौकी चौराहा समेत कई जगहों पर पुलिसकर्मियों को भी भोजन के पैकेट वितरण किए। आहुति फाउंडेशन की टीम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing), बार-बार हाथ धोने और घरों में रहने के लिए भी प्रेरित कर रहा है।