बरेली जंक्शन पर लगाया जा रहा है ये खास एटीएम, कम खर्च में मिलेंगी ये सुविधाएं

बरेली। रेल कर्मचारियों (Employees) व यात्रियों (Passengers) की सेहत को ध्यान में रखकर फिट इंडिया (Fit India) के तहत बरेली जंक्शन (Bareilly Junction) पर हेल्थ एटीएम (Health ATM) लगाने की शुरुआत हो चुकी है। यह एटीएम महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा। इस एटीम की सहायता से रेल कर्मचारी व रेल यात्री डायबिटीज, ब्लड
 | 
बरेली जंक्शन पर लगाया जा रहा है ये खास एटीएम, कम खर्च में मिलेंगी ये सुविधाएं

बरेली। रेल कर्मचारियों (Employees) व यात्रियों (Passengers) की सेहत को ध्‍यान में रखकर फिट इंडिया (Fit India) के तहत बरेली जंक्शन (Bareilly Junction) पर हेल्थ एटीएम (Health ATM) लगाने की शुरुआत हो चुकी है। यह एटीएम महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा। इस एटीम की सहायता से रेल कर्मचारी व रेल यात्री डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, वॉडी मास इंडेक्‍स, शरीर में ऑक्‍सीजन की मात्रा, पल्‍स रेट एवं ऐसी शरीर से संबंधित लगभग 32 तरह की जांच करा पाएंगे। जिसकी रिपोर्ट उनके मोबाइल नंबर व ई-मेल पर सीधा मिल पाएगी।
बरेली जंक्शन पर लगाया जा रहा है ये खास एटीएम, कम खर्च में मिलेंगी ये सुविधाएं
बरेली जंक्शन पर यह एटीएम प्लेटफार्म नंबर एक पर स्टेशन मास्टर (Station Master) ऑफिस (Office) के पास लगाया जा रहा है। इस हेल्थ एटीएम की सहायता से रेल कर्मचारी 20 रुपये और रेल यात्री 50 रुपये देकर 32 तरह की जांच करा सकेंगे। जिसकी रिपोर्ट (Report) सीधा उनके मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी (E-mail ID)  पर भेज दी जाएगी। मोबाइल व ई-मेल आईडी की जानकारी जांच कराने से पहले भरे जाने वाले फॉर्म पर दर्ज करनी होगी।

इस एटीएम की सहायता से केवल रेल कर्मचारी व रेल यात्रियों को ही लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्लेटफॉर्म (Platform) टिकट लेकर जाने वालों को यह सुविधा (Facility) नहीं मिलेगी। वहीं रेल कर्मचारियों को अपना आई-कार्ड (I-Card) दिखाकर इस हेल्थ एटीएम की सुविधा का लाभ मिलेगा। बरेली जंक्शन के साथ-साथ मुरादाबाद डिवीजन (Division) के 30 स्टेशनों पर यह हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। जिसमें शाहजहांपुर, रोजा हरिद्वार, देहरादून और मुरादाबाद समेत 30 स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे । बरेली जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में हेल्थ एटीएम की सुविधा काफी कारगर साबित होगी।