बरेली: छह दिसंबर के मद्देनजर बहेड़ी कस्‍बे में फ़्लैग मार्च, बिना मास्‍क मिले दर्जन भर पर कार्रवाई

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली जिले के बहेड़ी में आगामी छह दिसंबर को शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शनिवार को बहेड़ी में फोर्स ने फ़्लैग मार्च किया। गौरतलब है कि छह दिसंबर को हिन्दू संगठन विजय दिवस मनाते हैं। 6 दिसम्बर के मद्देनज़र प्रशासन व पुलिस ने आज नगर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च
 | 
बरेली: छह दिसंबर के मद्देनजर बहेड़ी कस्‍बे में फ़्लैग मार्च, बिना मास्‍क मिले दर्जन भर पर कार्रवाई

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली जिले के बहेड़ी में आगामी छह दिसंबर को शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने को लेकर शनिवार को बहेड़ी में फोर्स ने फ़्लैग मार्च किया। गौरतलब है कि छह दिसंबर को हिन्‍दू संगठन विजय दिवस मनाते हैं। 6 दिसम्बर के मद्देनज़र प्रशासन व पुलिस ने आज नगर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च नैनीताल रोड सहित नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ थाने पर जाकर समाप्त हो गया। शनिवार को एसडीएम राजेश चन्द्र ने सीओ यतेन्द्र सिंह नागर और एएसपी सत्यनरायण प्रजापत और पुलिसकर्मियों के साथ 6 दिसम्बर को लेकर नगर में फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू होकर नैनीताल रोड, माथुर रोड, गणेश गेट, होली चैराहा, पंजाबी कालौनी, डाकखाना रोड होते हुए कोतवाली पर जाकर समाप्त हो गया। फ्लैग मार्च में थाने का तमाम स्टाफ मौजूद रहा। पुलिस ने मेन नैनीताल रोड पर बिना मास्क पहने जमघट लगाए नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जब पुलिस ने उनसे बिना मास्क पहने इकट्ठा होकर खड़े होने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाए।

दरोगा अंकुश चैधरी व हेड कांस्टेबल नगर में भ्रमण कर रहे थे तब उन्होंने ट्रक यूनियन मोड़ पर चुंगी वाली मस्जिद के पास कुछ लोगों को इकट्ठा होकर बिना मास्क पहने खड़े हुए देखा। इसपर जब उन्होंने उनसे बिना मास्क लगाए जमघट लगाकर खड़े होने की वजह पूछी तो वहां मौजूद सभी लोग संतोषजनक जवाब नही दे पाए।

इस मामले में पुलिस ने दरोगा सुनील भारद्वाज की ओर से सलीम अहमद व जुनैद निवासीगण मोहल्ला तलपुरा, अलताफ अहमद व मोहम्मद सैफ निवासीगण मोहल्ला बाज़ार, फकीर अहमद निवासी मोहल्ला शेखूपुर, सलीम निवासी छोटी मीर खां की कालौनी, नदीम अहमद निवासी मोहल्ला मोहम्मदपुर, रहीस अहमद निवासी मोहल्ला टांडा और मोहम्मद आमिर निवासी होली चौराहा, बहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।