बरेली को जनरथ का तोहफा, खबर में जाने कहां से कहां तक चलेगी और कितना होगा किराया

प्रदेश सरकार ने बरेली को होली से पहले जनरथ बसों का तोहफा दिया है। मंगलवार से यह बसें सड़कों पर दौड़ने लगी हैं। बरेली रोडवेज को परिवहन विभाग ने 15 बसें भेज दी हैं। जल्द ही 10 और बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। बरेली मंडल में 8 जनरथ बसें बरेली डिपो को और 7 जनरथ बसें
 | 
बरेली को जनरथ का तोहफा, खबर में जाने कहां से कहां तक चलेगी और कितना होगा किराया

प्रदेश सरकार ने बरेली को होली से पहले जनरथ बसों का तोहफा दिया है। मंगलवार से यह बसें सड़कों पर दौड़ने लगी हैं। बरेली रोडवेज को परिवहन विभाग ने 15 बसें भेज दी हैं। जल्द ही 10 और बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। बरेली मंडल में 8 जनरथ बसें बरेली डिपो को और 7 जनरथ बसें रुहेलखंड डिपो को दी गईं हैं।

बरेली को जनरथ का तोहफा, खबर में जाने कहां से कहां तक चलेगी और कितना होगा किराया
Janrath Bus

पहली बस आरएम एस के मुखर्जी ने जयपुर के लिए रवाना किया है। एआरएम कार्मिक चीनी प्रसाद ने बताया की जनरथ बसों में एक जयपुर के लिए, तीन दिल्ली के लिए, दो-दो देहरादून और आगरा के लिए और दो बसें कानपुर के लिए चलाई जाएंगी। कानपुर के लिए रवाना हुई एक बस हल्द्वानी से बरेली होकर जाएगी। लागू की गई बसों का समय भी निर्धारित कर दिया गया है।

बरेली से जयपुर
प्रतिदिन- रात 08:30 बजे
किराया- 859 रुपये

जयपुर से बरेली
रात- 11:30 बजे
किराया- 859 रुपये

बरेली से लखनऊ
सुबह- 06:00 बजे
किराया- 454 रुपये

लखनऊ से बरेली
दोपहर- 02:30 बजे
किराया- 454 रुपये

बरेली से आनंद विहार
शाम- 07:30 बजे
किराया- 521 रुपये

आनंद विहार से बरेली
दोपहर- 03:30 बजे
किराया- 521 रुपये