बरेली: कोविड-19 एल-2 में लगाया गया यह सिस्टम, एक साथ इतने मरीजों की होगी देखभाल

बरेली के 300 बेड अस्पताल को एल-2 में बदलने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए यहां सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम (Central monitoring system) लगाया गया है। जिसकी मदद से एक साथ 64 मरीजों पर नजर रखी जा सकती है। सीएमएस डा. बागीश वैश्य ने बताया कि गुरुवार को यहां कई वेंटिलेटर (ventilator) लगाए गए
 | 
बरेली: कोविड-19 एल-2 में लगाया गया यह सिस्टम, एक साथ इतने मरीजों की होगी देखभाल

बरेली के 300 बेड अस्पताल को एल-2 में बदलने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए यहां सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम (Central monitoring system) लगाया गया है। जिसकी मदद से एक साथ 64 मरीजों पर नजर रखी जा सकती है। सीएमएस डा. बागीश वैश्य ने बताया कि गुरुवार को यहां कई वेंटिलेटर (ventilator) लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त तक इसका काम पूरा हो जाएगा।
बरेली: कोविड-19 एल-2 में लगाया गया यह सिस्टम, एक साथ इतने मरीजों की होगी देखभाल
संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में वेंटिलेटर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही आईसीयू (ICU) में 20 बेड तैयार किए जा रहे हैं। गुरुवार को यहां पर सेंट्रल मानीटरिंग सिस्टम लगाया गया। इसकी मदद से एक साथ कई मरीजों का ब्लड प्रेशर, पल्स आक्सीमीटर की रीडिंग भी यहां से देखी जा सकेगी। सीएमएस डा. बागीश वैश्य ने बताया कि आक्सीजन सप्लाई (oxygen supply) बेहतर करने के लिए कई मशीनें लगाई जाएंगी। इसके अलावा एचएफएमसी एक आ गया है अभी 7 और आने बाकी हैं।
                    http://www.narayan98.co.in/
बरेली: कोविड-19 एल-2 में लगाया गया यह सिस्टम, एक साथ इतने मरीजों की होगी देखभाल                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8