बरेली के सबसे बड़े अस्पताल का हुआ नामकरण, रखा गया ये नाम

बरेली: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण 300 बेड हॉस्पिटल शुरू किया गया। औपचारिक उद्घाटन किए बिना ही इसका नाम कोविड चिकित्सालय (Covid Hospital) रखा गया है। इससे पहले इस हॉस्पिटल को बेड की संख्या के आधार पर ही इसे 300 बेड हॉस्पिटल (300 Bed Hospital) ही कहा जा रहा था। दो दिन पहले ही
 | 
बरेली के सबसे बड़े अस्पताल का हुआ नामकरण, रखा गया ये नाम

बरेली: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण 300 बेड हॉस्पिटल शुरू किया गया। औपचारिक उद्घाटन किए बिना ही इसका नाम कोविड चिकित्सालय (Covid Hospital) रखा गया है। इससे पहले इस हॉस्पिटल को बेड की संख्या के आधार पर ही इसे 300 बेड हॉस्पिटल (300 Bed Hospital) ही कहा जा रहा था। दो दिन पहले ही इस हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार पर इसका नाम लिख दिया गया है। माना जा रहा है कि सरकारी कागजों में भी इसे जल्द ही कोविड चिकित्सालय का नाम दे दिया जाएगा।

बरेली के सबसे बड़े अस्पताल का हुआ नामकरण, रखा गया ये नामस्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों की कुछ दिन पहले योजना थी कि बरेली या रुहेलखंड के किसी महापुरुष के नाम पर हॉस्पिटल का नाम रखा जाए। दो साल पहले से 300 बेड हॉस्पिटल को शुरू करने की सिर्फ काग जी कार्रवाई चल रही थी। ऐसे में जब कोरोना महामारी (Corona Epidemic) आई तो बिना देर किए हॉस्पिटल को शुरू कर दिया गया। कई दिनों से हॉस्पिटल के नाम को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी बीच हॉस्पिटल के मेन गेट पर कोविड चिकित्सालय बरेली लिखकर इसका नामकरण कर दिया गया है।

http://www.narayan98.co.in/

बरेली के सबसे बड़े अस्पताल का हुआ नामकरण, रखा गया ये नाम

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8