बरेली की राजनीति के पुरोधा राजेश अग्रवाल को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के संगठन में मिली अहम् जिम्मेदारी

बात अगर बरेली की राजनीती की हो और राजेश अग्रवाल का नाम न आये ऐसा तो हो ही नहीं सकता , रुहेलखंड में भाजपा का प्रभुत्व बनाये रखने में छह बार के विधायक राजेश अग्रवाल की महती भूमिका रही है , भारतीय जनता पार्टी के प्रति उनके इसी समर्पण और छेत्र में उनके वर्चस्व को
 | 
बरेली की राजनीति के पुरोधा राजेश अग्रवाल को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के संगठन में मिली अहम् जिम्मेदारी
बात अगर बरेली की राजनीती की हो और राजेश अग्रवाल का नाम न आये ऐसा तो हो ही नहीं सकता , रुहेलखंड में भाजपा का प्रभुत्व बनाये रखने में छह बार के विधायक राजेश अग्रवाल की महती भूमिका रही है , भारतीय जनता पार्टी के प्रति उनके इसी समर्पण और छेत्र में उनके वर्चस्व को देखते हुए उन्हें पार्टी का राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष बनाया गया है ,
बरेली की राजनीति के पुरोधा राजेश अग्रवाल को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के संगठन में मिली अहम् जिम्मेदारी

बरेली के उच्च शिक्षित वैश्य परिवार में 18 सितंबर 1943 में जन्मे राजेश अग्रवाल के पिता स्व रामेश्वर सरन अग्रवाल एम् एस सी , एल एल बी थे इनका विवाह हल्द्वानी की पुष्पा अग्रवाल से हुआ , राजेश जी के एक बेटा और दो बेटियां हैं सभी का विवाह हो चूका है ,

आरएसएस के नजदीकी हैं राजेश जी

राजेश जी बाल्यकाल से ही राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हुए हैं , पहले महानगर कार्यवाह , फिर विभाग कार्यवाह और फिर 1975 में इमरजेंसी से 1993 तक इन्होने पार्टी की सेवा की जिसके बाद 1993 , 1996 , 2002 और 2007 , 2012 और 2017 में लगातार छह बार उत्तर प्रदेश में विधायक रहे , परिसीमन के बाद 2012 और 2017 में केंट विधानसभा से जीते जहाँ भाजपा 40 वर्षो से चुनाव नहीं जीती थी , मायावती के साथ गठबंधन सरकार में व्यापार कर मंत्री रहे उसके बाद 30 जुलाई 2004 को विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद पर रहे , वर्तमान योगी सरकार में वित्त मंत्री रहे हैं , इसके अतिरिक्त वो लम्बे समय से भाजपा के प्रदेश महामंत्री , और वर्तमान समय तक प्रदेश कोषाध्यक्ष रहे हैं

सामाजिक संगठनों में भी रहे हैं अहम पदों

राजनीति के सशक्त हस्ताक्षर राजेश अग्रवाल सामाजिक जीवन में भी सक्रीय रहे हैं , ये लगातार दस वर्षो तक राईस मिलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष रहे , अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के आठ वर्ष तक अध्यक्ष , अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में बाबू रामदास के सानिध्य में संस्थापक वरिष्ठ उपाध्यक्ष कके अतिरिक्त प्रदेश की विभिन्न् व्यापर मंडल की इकाइयों में प्रदेश के पद पर रहे , एम् ए राजनीती शास्त्र से करने वाले राजेश अग्रवाल अत्यन्तं मृदुभाषी एवं सहज व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं ,
न्यूज़ टुडे नेटवर्क से खास बातचीत में राजेश जी ने कहा की स्वाभाविक रूप से भाजपा पूरे विश्व का सबसे बड़ा राजनितिक दल है और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रिय अध्यक्ष ने मुझमे जो विश्वास जताया है और जो ये अहम् जिम्मेदारी दी है तो निश्चित रूप से मैं पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए संकल्पित हूँ
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता राजेश अग्रवाल की महत्वकांशा बहुत लम्बे समय से राष्ट्रिय राजनीती में सक्रीय होने की थी और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी संगठन में इस महत्वपुर्ण जिम्मेदारी के मिलने के बाद उनका कद और बढ़ गया है