‘फेयर एंड लवली’ का नाम हुआ ‘ग्लो एंड लवली’, इमामी ने पुरुषों की फेयरनेस क्रीम के नाम को लेकर जताई आपत्ति

हिंदुस्तान युनिलीवर (HUL) के अपने ब्रांड ‘फेयर एंड लवली’ (fair and lovely) का नाम ‘ग्लो एंड लवली’ (glow and lovely) रखने का फैसला लिया है। इसके लिए एचयूएल ने पेटेंट डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रण के पास यह नाम रजिस्ट्रेशन (Registration) कराने के लिए भेज दिया है। कंपनी ने पुरुषों के लिए ‘ग्लो एंड हैंडसम’ (glow
 | 
‘फेयर एंड लवली’ का नाम हुआ ‘ग्लो एंड लवली’, इमामी ने पुरुषों की फेयरनेस क्रीम के नाम को लेकर जताई आपत्ति

हिंदुस्तान युनिलीवर (HUL) के अपने ब्रांड ‘फेयर एंड लवली’ (fair and lovely) का नाम ‘ग्लो एंड लवली’ (glow and lovely) रखने का फैसला लिया है। इसके लिए एचयूएल ने पेटेंट डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रण के पास यह नाम रजिस्ट्रेशन (Registration) कराने के लिए भेज दिया है। कंपनी ने पुरुषों के लिए ‘ग्लो एंड हैंडसम’ (glow and handsome) नाम देने की बात कही है।
‘फेयर एंड लवली’ का नाम हुआ ‘ग्लो एंड लवली’, इमामी ने पुरुषों की फेयरनेस क्रीम के नाम को लेकर जताई आपत्तिकंपनी ने विज्ञापन (advertisement) व अन्य प्रचार में से ‘फेयर’ व ‘लाइट’ जैसे शब्द हटाने की बात कही है। क्योंकि इन शब्दों से रंगभेद (Apartheid) की झलक मिलती है। स्किन केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों ने रंगभेद के खिलाफ बने माहौल में अपने ब्रांड व कैंपियन  (brand and Campion) से ऐसे शब्दों को हटाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। अमेरिका की एफएमसीजी फर्म जॉनसन एंड जॉनसन ने त्वचा को गोरा बनाने वाली विभिन्न क्रीमों की बिक्री बंद कर दी है।

http://www.narayan98.co.in/

‘फेयर एंड लवली’ का नाम हुआ ‘ग्लो एंड लवली’, इमामी ने पुरुषों की फेयरनेस क्रीम के नाम को लेकर जताई आपत्ति

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

इमामी कंपनी (Emami company) ने पुरुषों के लिए जारी नाम ‘ग्लो एंड हैंडसम’ पर कड़ी आपत्ति जताई है। क्योंकि इमामी पहले ही पुरुषों की फेयरनेस क्रीम (fairness cream) को ‘इमामी ग्लो एंड हैंडसम’ का नाम दे चुका है। एचयूएल ‘ग्लू एंड हैंडसम’ नाम का प्रयोग नहीं कर सकती है, ऐसा करना नियमों के विरुद्ध है।