फेक टीआरपी मामले के बीच बीएआरसी ने लिया बड़ा फैसला, न्यूज़ चैनल्स की जारी नहीं होगी सप्ताहिक रेटिंग्स

न्यूज़ चैनल्स की फेक टीआरपी (Fake TRP) का मामला बढ़ता जा रहा है। इसी बीच ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने एक बड़ा फैसला लिया है। टीवी रेटिंग्स जारी करने वाली यह संस्था फिलहाल न्यूज़ चैनलों (News Channels) की साप्ताहिक रेटिंग्स (Weekly Ratings) जारी नहीं करेंगी। बीएआरसी ने 12 हफ्ते तक न्यूज़ चैनल की रेटिंग्स
 | 
फेक टीआरपी मामले के बीच बीएआरसी ने लिया बड़ा फैसला, न्यूज़ चैनल्स की जारी नहीं होगी सप्ताहिक रेटिंग्स

न्यूज़ चैनल्स की फेक टीआरपी (Fake TRP) का मामला बढ़ता जा रहा है। इसी बीच ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने एक बड़ा फैसला लिया है। टीवी रेटिंग्स जारी करने वाली यह संस्था फिलहाल न्यूज़ चैनलों (News Channels) की साप्ताहिक रेटिंग्स (Weekly Ratings) जारी नहीं करेंगी। बीएआरसी ने 12 हफ्ते तक न्यूज़ चैनल की रेटिंग्स जारी न करने का फैसला लिया है।
फेक टीआरपी मामले के बीच बीएआरसी ने लिया बड़ा फैसला, न्यूज़ चैनल्स की जारी नहीं होगी सप्ताहिक रेटिंग्सबीएआरसी इस फैसले का नेशनल ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) ने स्वागत किया है। लेकिन एनबीए के अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि बीएआरसी को इतना महत्वपूर्ण फैसला लेने के समय उनसे भी सलाह लेनी चाहिए थी। बीएआरसी ने एक प्रस्ताव दिया है कि उसकी तकनीकी समिति टीआरपी का डाटा मापने के वर्तमान सिस्टम का रिव्यू (Review) करेगी और उसे बेहतर करेगी। यह हिंदी, अंग्रेजी और बिजनेस समाचार चैनलों पर तत्काल रुप से लागू की जाएगी।

https://www.narayan98.co.in/

फेक टीआरपी मामले के बीच बीएआरसी ने लिया बड़ा फैसला, न्यूज़ चैनल्स की जारी नहीं होगी सप्ताहिक रेटिंग्स

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8