प्री-पेड मीटर लगवाने पर विद्युत विभाग देगा छूट

बरेली: लोड जंप (Load Jump) यानी अचानक यूनिट रीडिंग बढ़ने की शिकायतों पर पिछले महीने स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगाने का काम बंद कर दिया गया था। जांच पड़ताल होने के बाद अब दोबारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने लगे हैं। साथ ही विद्युत विभाग (Electricity Department) स्मार्ट मीटर में प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter) लगवाने पर
 | 
प्री-पेड मीटर लगवाने पर विद्युत विभाग देगा छूट

बरेली: लोड जंप (Load Jump) यानी अचानक यूनिट रीडिंग बढ़ने की शिकायतों पर पिछले महीने स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगाने का काम बंद कर दिया गया था। जांच पड़ताल होने के बाद अब दोबारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने लगे हैं। साथ ही विद्युत विभाग (Electricity Department) स्मार्ट मीटर में प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter) लगवाने पर दो प्रतिशत की छूट दे रहा है।
प्री-पेड मीटर लगवाने पर विद्युत विभाग देगा छूटस्मार्ट मीटर दो तरह के हैं पहला प्रीपेड और दूसरा पोस्ट पेड (Post Meter) अगर कोई उपभोक्ता (Consumer) प्रीपेड मीटर लगाता है। तो उसे पहले से रिचार्ज करना होगा और इस रिचार्ज पर उस उपभोक्ता को दो प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसमें एप (App) के जरिए रिचार्ज करना कर सकते है। बरेली में 1.95 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य तय हुआ है।