प्रयागराज से खुर्जा के बीच ये ट्रेन हवा से करेगी बात 

प्रयागराज। अभी तक वंदे भारत (Vande Bharat) और राजधानी एक्सप्रेस गति बहुत तेज मानी जाती है। लेकिन अब रफ्तार(Speed) के मामले में इन ट्रेनों को टक्कर (Compete) देगी 22431/22432 इलाहाबाद उधमपुर एक्सप्रेस (Allahabad Udhampur Express) । इलाहाबाद जंक्शन से खुर्जा (Khurja)के बीच यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। ट्रेन की रफ्तार
 | 
प्रयागराज से खुर्जा के बीच ये ट्रेन हवा से करेगी बात 

प्रयागराज। अभी तक वंदे भारत (Vande Bharat) और राजधानी एक्सप्रेस गति बहुत तेज मानी जाती है। लेकिन अब रफ्तार(Speed) के मामले में इन ट्रेनों को टक्कर (Compete) देगी 22431/22432 इलाहाबाद उधमपुर एक्सप्रेस (Allahabad Udhampur Express) ।
प्रयागराज से खुर्जा के बीच ये ट्रेन हवा से करेगी बात 
इलाहाबाद जंक्शन से खुर्जा (Khurja)के बीच यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। ट्रेन की रफ्तार बढ़ने से यात्रियों का इन दोनों स्टेशनों के बीच एक घंटा 25 मिनट समय बच सकेगा। हालांकि रफ्तार बढ़ने के साथ ही ट्रेन के समय में भी परिवर्तन किया है। अभी ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन से दोपहर 02:55 बजे रवाना होती है। 22 फरवरी से ट्रेन शाम 04:20 बजे से चलेगी। उधमनगर से आने वाली ट्रेन अभी दोपहर 03:10 बजे इलाहाबाद जंक्शन आती है। 24 फरवरी से ट्रेन दोपहर 01:10 बजे इलाहाबाद जंक्शन आएगी।