प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक किया लद्दाख का दौरा, बॉर्डर पर तैनात जवानों का बढ़ाया हौसला

भारत और चीन (India and China) के बीच कई जगहों पर तनातनी बरकरार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लद्दाख की फॉरवर्ड लोकेशन (Ladakh forward location) का दौरा किया। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लेह का दौरा प्रस्तावित था, जो रद्द हो गया है। इसे दोबारा रीशेड्यूल किया जाएगा। ऐसे में पीएम
 | 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक किया लद्दाख का दौरा, बॉर्डर पर तैनात जवानों का बढ़ाया हौसला

भारत और चीन (India and China) के बीच कई जगहों पर तनातनी बरकरार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लद्दाख की फॉरवर्ड लोकेशन (Ladakh forward location) का दौरा किया। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लेह का दौरा प्रस्तावित था, जो रद्द हो गया है। इसे दोबारा रीशेड्यूल किया जाएगा। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने बॉर्डर के एरिया में जाकर सैनिकों के बीच रहकर, उन्हें यह साफ संदेश दिया है कि भारत सरकार (Indian Government) सैनिकों के साथ खड़ी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक किया लद्दाख का दौरा, बॉर्डर पर तैनात जवानों का बढ़ाया हौसलाप्रधानमंत्री मोदी ने पहले सेना के ताजा हालात जाने और उसके बाद फ्रंट लाइन (Frontline) पर तैनात जवानों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने अचानक ही लद्दाख के दौरे का फैसला लिया। उनके साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे (Army Chief General MM Narwane) भी मौजूद रहे। उन्होंने लद्दाख की एक फॉरवर्ड लोकेशन नीमू पर भी सैनिकों से मुलाकात की। यहां पर सेना के अलावा इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (Indo Tibet Border Police) और एयर फोर्स (Air Force) के जवान भी तैनात हैं।

http://www.narayan98.co.in/

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक किया लद्दाख का दौरा, बॉर्डर पर तैनात जवानों का बढ़ाया हौसला

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8