प्रदेश में शराब के अलावा डीजल और पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोत्‍तरी, जानें कीमत …

लॉकडाउन (Lockdown) में शराब की बिक्री शुरू होने के बाद दिल्ली से लेकर देश के सभी राज्यों ने शराब के रेट में वृद्धि की है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) कर राजस्व बढ़ाने के लिए शराब के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के रेट में भी वृद्धि की
 | 
प्रदेश में शराब के अलावा डीजल और पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोत्‍तरी, जानें कीमत …

लॉकडाउन (Lockdown) में शराब की बिक्री शुरू होने के बाद दिल्ली से लेकर देश के सभी राज्यों ने शराब के रेट में वृद्धि की है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) कर राजस्व बढ़ाने के लिए शराब के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के रेट में भी वृद्धि की है। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी दी है कि पेट्रोल में एक रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा अब यूपी में शराब भी महंगी हुई है।

प्रदेश में शराब के अलावा डीजल और पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोत्‍तरी, जानें कीमत …शराब में बढ़ाई गई कीमतें

रेगुलर शराब (Regular alcohol) पर 180एमएल तक 20 रुपये, 180एमएल से 500एमएल तक 30 रुपये, 500एमएल  से अधिक पर 50 रुपये की वृद्धि की गई है। मीडियम क्वालिटी (Medium quality) की शराब पर 180एमएल तक 10 रुपये, 180एमएल से 500एमएल तक 20 रुपये तथा 500एमएल से अधिक पर 30 रुपयेकी वृद्धि। वहीं विदेशी (Foreign) शराब पर 180एमएल तक 10 रुपये, 180एमएल से 500 एमएल तक 20 रुपये 500एमएल से अधिक पर 30 रुपये की वृद्धि की गई है।

इसके अलावा प्रीमियम क्वालिटी (Premium quality) की शराब पर 180एमएल तक 20 रुपये, 180एमएल से 500एमएल तक 30 रुपये, 500एमएल से अधिक पर 50 रुपये की वृद्धि की गई है। विदेश से आने वाली शराब पर सर्वाधिक वृद्धि 180एमएल पर 100 रुपये, 180एमएल से 500एमएल तक 200 रुपये, जबकि 500एमएल से अधिक पर 400 रुपये की वृद्धि की गई है। इससे सरकार को 2350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व (Additional revenue) मिलेगा।
प्रदेश में शराब के अलावा डीजल और पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोत्‍तरी, जानें कीमत …डीजल व पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि वर्तमान में पेट्रोल के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि के साथ 73.93 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। वहीं डीजल के मूल्य में एक रुपये  वृद्धि के साथ 63.86 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। इन बढ़ाई गई कीमतों को बुधवार रात 12:00 बजे से लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) के चलते हमारे आर्थिक संसाधनों में कमी आई है। उन्होंने बताया अप्रैल में 12,141 करोड़ रुपये कर की दिमाग की गई थी, जिसके सापेक्ष हमारा संग्रह 1,178 करोड़ रुपये हुआ। जो काफी कम है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त संसाधन (additional resources) जुटाना आवश्यक है।

यहाँ भी पढ़े

BAREILLY: चुनावी रंजिश में मजदूर की हत्या, गांव के पास पड़ा मिला शव

करीब डेढ़ साल बाद आया 69000 शिक्षक भर्ती का फैसला, जानिए किसके पक्ष में रहा फैसला