पौधरोपण अभियान: मुरादाबाद वन विभाग को जुलाई में इतने पौधे लगाने का मिला लक्ष्‍य, कुपोषण और जैव विविधता वाले पौधों को दी जाएगी महत्‍वता

उत्तर प्रदेश में एक जुलाई से पौधरोपण अभियान (Plantation campaign) चलाया जाएगा। इसको लेकर जिले के हर विभाग को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं मुरादाबाद वन विभाग (Moradabad Forest Department) को सर्वाधिक 19.93 लाख पौधे लगाने लक्ष्य मिला हैं। इसके लिए विभाग ने मजूदरों की मदद
 | 
पौधरोपण अभियान: मुरादाबाद वन विभाग को जुलाई में इतने पौधे लगाने का मिला लक्ष्‍य, कुपोषण और जैव विविधता वाले पौधों को दी जाएगी महत्‍वता

उत्‍तर प्रदेश में एक जुलाई से पौधरोपण अभियान (Plantation campaign) चलाया जाएगा। इसको लेकर जिले के हर विभाग को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं मुरादाबाद वन विभाग (Moradabad Forest Department) को सर्वाधिक 19.93 लाख पौधे लगाने लक्ष्‍य मिला हैं। इसके लिए विभाग ने मजूदरों की मदद से पौधे के लिए गड्ढे भी तैयार करा लिए हैं। वन विभाग अफसरों का कहना है कि जुलाई माह में मनरेगा (MANREGA) के तहत मजदूरों को पौधरोपण के काम में लगाकर रोजगार दिया जाएगा।
पौधरोपण अभियान: मुरादाबाद वन विभाग को जुलाई में इतने पौधे लगाने का मिला लक्ष्‍य, कुपोषण और जैव विविधता वाले पौधों को दी जाएगी महत्‍वता
मुरादाबाद जिले में जुलाई के पहले सप्‍ताह में पौधरोपण का अभियान बहुत बढ़े स्तर पर होने जा रहा है। इस बार पौधरोपण अभियान कुपोषण और जैव विविधता (Malnutrition and Biodiversity) पर केंद्रित होगा। डीएफओ कन्हैया पटेल ने बताया कि विभाग 19.93 लाख पौधे मनरेगा मजूदरों की मदद से लगवाएगा। साथ ही अन्य विभागों को उनके डिमांड के हिसाब से फलदार पौधों के साथ कई लाभदायक पौधों को रोपण के लिए देगा ।

http://www.narayan98.co.in/

पौधरोपण अभियान: मुरादाबाद वन विभाग को जुलाई में इतने पौधे लगाने का मिला लक्ष्‍य, कुपोषण और जैव विविधता वाले पौधों को दी जाएगी महत्‍वता

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

पौधरोपण अभियान में गांव के हर आवास के सामने सहजन का पौधा हर हाल में लगाने का निर्देश मिला है। विभाग की नर्सरी (nursery) में 1.25 करोड़ पौधे तैयार किए जा चुके हैं। इन पौधों में कुपोषण दूर करने के अलावा वायरस और बैक्टीरिया (Viruses and bacteria) जनित रोगों से लड़ने क्षमता अधिक होती है।