पुलिस दबाव में, गदरपुर में बिजली कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर, जिले भर का समर्थन

रुद्रपुर। गदरपुर में बिजली चेकिंग करने गई विजिलेंस टीम को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गदरपुर में अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिले भर के बिजली कर्मचारियों ने गदरपुर पहुंच कर धरना दिया। कर्मचारियों ने पुलिस पर दबाव में कार्य करने का
 | 
पुलिस दबाव में, गदरपुर में बिजली कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर,  जिले भर का समर्थन

रुद्रपुर। गदरपुर में बिजली चेकिंग करने गई विजिलेंस टीम को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गदरपुर में अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिले भर के बिजली कर्मचारियों ने गदरपुर पहुंच कर धरना दिया। कर्मचारियों ने पुलिस पर दबाव में कार्य करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार न करने की बात कही।

गौरतलब है कि गदरपुर के ग्राम पत्थरकुई में बिजली चेकिंग करने गई विजिलेंस टीम पर क्षेत्र पंचायत सदस्य व उनके परिजनों ने हमला कर दिया था तथा जेई विद्यासागर पाठक व लाइनमैन सत्येंद्र कुमार को बंधक बना लिया था। इस मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्य अशफ़ाक हुसैन समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

इस घटना के विरोध में विद्युत कर्मियों ने संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया है।
शुक्रवार को गदरपुर में जिले भर के बिजली कर्एमचारियों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में विजिलेंस टीम पर हमला हुआ और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रहो है जिससे बिजली कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।

सभा में कुलदीप सिंह, तेजपाल गोयल डीसी गुरुरानी, दीपक पाठक, मनीष जोशी, अनुज त्रिपाठी, अजीत कुमार, आलोक सचान, विवेक उपाध्याय, विनोद कुमार, संजय सिन्हा, राजीव डे, प्रवीन कुमार, पारुल कुमार, सुनील कुमार, नरेंद्र सिंह, संजय कुमार, बीसी लोहनी, डीसी ध्यानी, सुभाष शर्मा, वाईसी जोशी, हेमा तिवारी, बीएम भट्ट, पुष्पेंद्र शर्मा, विनीता मौजूद थे।