पीलीभीतः भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने तस्‍करी पकड़ी

न्यूज टुडे नेटवर्क। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के गश्ती दल ने भारत से तस्करी करते हुए एक नेपाली युवक को गिरफ़्तार किया है। यूपी के पीलीभीत जिले से सटे भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल ने दो बोरी चीनी एक बाइक समेत नेपाली तस्कर को पकड़ लिया है। तस्कर
 | 
पीलीभीतः भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने तस्‍करी पकड़ी

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी (सशस्‍त्र सीमा बल) के गश्‍ती दल ने भारत से तस्‍करी करते हुए एक नेपाली युवक को गिरफ़्तार किया है। यूपी के पीलीभीत जिले से सटे भारत नेपाल सीमा  पर तैनात सशस्त्र सीमा बल ने दो बोरी चीनी एक बाइक समेत  नेपाली तस्कर को पकड़ लिया है। तस्कर चीनी को मोटरसाइकिल पर लादकर भारत से नेपाल लेकर जा रहा था। जिसे पलिया कस्‍टम के सुपुर्द कर दिया है।

49वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी शारदा पुरी प्रभारी निरीक्षक विकसित यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक नेपाली तस्कर बाइक पर दो बोरी चीनी लादकर अंतरराष्ट्रीय स्तम्भ संख्या 211/42, नया 776 के पास से भारत से नेपाल जाने की फिराक में था। तभी गश्‍त कर रहे  एसएसबी जवानों ने घेरा बंदी कर उसे पकड़ लिया। सीमा चौकी लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम तिलक सिंह भंडारी पुत्र जगत सिंह भंडारी ग्राम दुमली वार्ड नंबर 6 पुलिस स्टेशन बैलोरी जिला कंचनपुर नेपाल का निवासी बताया है।

पकड़ी गई दो बोरी चीनी एक बाइक का 64 हजार रुपए का सीजर बनाकर सामान और तस्कर को पलिया कला कस्टम ऑफिस को हैंड ओवर कर दिया गया है। पेट्रोलिंग के दौरान तस्कर को पकड़ने वाली टीम में मुख्य रुप से शारदा पुरी सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विकसित यादव, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र प्रसाद मांडवी और ड्राइवर नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।