पीलीभीतः आबकारी अधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने 75 लीटर शऱाब के साथ पांच को किया गिरफ्तार

न्यूज टुडे नेटवर्क। पीलीभीत आबकारी अधिकारी के निर्देश पर दियोरिया और बिलसन्डा थाना पुलिस ने 75 लीटर कच्ची शराब के साथ पांच लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है पकड़े गए कच्ची शराब कारोबारीं थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव के हैं। आबकारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया
 | 
पीलीभीतः आबकारी अधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने  75 लीटर शऱाब के साथ पांच को किया गिरफ्तार

न्यूज टुडे नेटवर्क। पीलीभीत आबकारी अधिकारी के निर्देश पर दियोरिया और बिलसन्डा थाना पुलिस ने 75 लीटर कच्ची शराब के साथ पांच लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है पकड़े गए कच्ची शराब कारोबारीं थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव के हैं। आबकारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया की जिला आबकारी अधिकारी पीलीभीत के निर्देशन में थाना दियोरिया कला एव थाना बिलसन्डा पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के कई  गावों मे शराब की छापेमारी की गई।

इस कार्यवाही में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 75 लीटर शराब 500 किलोग्राम लहन व शराब बनाने के समस्त उपकरण बरामद किया गया। दियोरिया पुलिस ने खेमकरन पुत्र बालकराम प्रसादी लाल पुत्र हीरालाल मोती लाल पुत्र सीताराम निवासी मदाखास (महादिया) के खलाफ  आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं बिलसन्डा पुलिस ने राधेश्याम पुत्र शिवदयाल निवासी मानपुर नन्हे लाल पुत्र बाबूराम निवासी लिलहार मुडिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में दोनों थाने की पुलिस के साथ आबकारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार व आबकारी सिपाही सन्दीप यादव ,अली इमाम बेनीलाल मौजूद रहे।