पीएम स्वनिधि योजना: पटरी दुकानदारों को लोन के लिए पंजीकरण 1 जुलाई से, मदद के लिए बनाई गई हेल्‍प डेस्‍क

पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम में पंजीकृत पटरी दुकानदारों को दस हजार रुपये का ऋण (loan) मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (Prime Minister Street Vendors Self-Reliant Fund Scheme) में एक जुलाई से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। इसको लेकर शनिवार को नगर आयुक्त ने बैंकों के साथ बैठक
 | 
पीएम स्वनिधि योजना: पटरी दुकानदारों को लोन के लिए पंजीकरण 1 जुलाई से, मदद के लिए बनाई गई हेल्‍प डेस्‍क

पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम में पंजीकृत पटरी दुकानदारों को दस हजार रुपये का ऋण (loan) मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (Prime Minister Street Vendors Self-Reliant Fund Scheme) में एक जुलाई से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। इसको लेकर शनिवार को नगर आयुक्त ने बैंकों के साथ बैठक की। पंजीकरण (Registration) का फार्म भरने के लिए जोनवार हेल्पडेस्क बनाई गई हैं, जो 31 जुलाई तक संचालित रहेगी।
पीएम स्वनिधि योजना: पटरी दुकानदारों को लोन के लिए पंजीकरण 1 जुलाई से, मदद के लिए बनाई गई हेल्‍प डेस्‍कनगर आयुक्त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय में बैंको के साथ हुई बैठक में तय हुआ कि स्ट्रीट वेंडर्स (Street vendors) के लिए लागू हुई पीएम स्वनिधि योजना में लाभ पाने के इच्छुक पटरी दुकानदारों के ऑनलाइन फार्म (Online form) भराए जाएंगे। उनकी मदद के लिए हर जोन में एक हेल्पडेस्क बनाई गई है। वहां नगर निगम व डूडा का एक-एक कर्मचारी तैनात किया गया है। यह हेल्प डेस्क (Help desk) एक जुलाई से 31 जुलाई तक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक संचालित होगी। 

आवश्‍यक औपचारिकताएं
आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पासपोर्ट साइज फोटो।
आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर। उसी पर यूआईडी आधारित ओटीपी आएगी। 
नगर निगम द्वारा जारी पथ विक्रेता पहचान पत्र, पथ विक्रय प्रमाण पत्र जरूरी है। पथ विक्रेता का नाम पंजीकरण सूची में अंकित होना चाहिए।
 पंजीकरण सूची में नाम अंकित न होने पर नगर पथ विक्रय समिति द्वारा निर्गत अनुशंसा पत्र लगाना होगा।

लखनऊ की जोनवार हेल्पडेस्क 
जोन-एक : राहुल सिंह-7052152602 व देवी पाल-9450661433
जोन-दो : नीलम सिंह-7052152608 व अजय त्रिपाठी-9415756722
जोन-तीन : दानिश सिद्दीकी-9044665685, 7052152618 व संजय पाल-9795685563
जोन-चार : सतीश सिंह-9140757320 व आशुतोष गुप्ता-9919476939
जोन-पांच : टिंकेश-7052152609
जोन-छह :  गौरव सिंह-9415028048
जोन-सात : कल्याण यादव-9792229232 व -उदय-7052152595
जोन-आठ : अमित-7376461802, 8299527308 व आलोक श्रीवास्तव-9335327461
                     http://www.narayan98.co.in/
पीएम स्वनिधि योजना: पटरी दुकानदारों को लोन के लिए पंजीकरण 1 जुलाई से, मदद के लिए बनाई गई हेल्‍प डेस्‍क                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8