पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने मामले, कुल संख्या 65 लाख के पार

देश में कोरोना का कहर अभी भी बरपा हुआ है। सरकार कोरोना वायरस महामारी (corona virus pandemic) पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं पिछले 24 घंटे में फिर से 75 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ 940 लोगों की मौत (death) भी हो गई
 | 
पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने मामले, कुल संख्या 65 लाख के पार

देश में कोरोना का कहर अभी भी बरपा हुआ है। सरकार कोरोना वायरस महामारी (corona virus pandemic) पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं पिछले 24 घंटे में फिर से 75 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ 940 लोगों की मौत (death) भी हो गई है।
पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने मामले, कुल संख्या 65 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में वर्तमान में कुल मामले 65,49,374 हैं। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 9,37,625 है जबकि 55,09,967 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ अब तक वायरस के कारण 1,01,782 मरीजों की जान जा चुकी है। गौरवतल की बात है कि अभी तक देश में कुल 7,89,92,534 नमूनों का परीक्षण (test) किया गया है।
                     http://www.narayan98.co.in/
पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने मामले, कुल संख्या 65 लाख के पार                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8pa