नैनीताल:-नन्दा देवी महोत्सव विधि विधानों के साथ संपन्न , देखिये कैसे हुआ विसर्जन

हरीश चन्द्रा नैनीताल का नन्दा देवी महोत्सव विधि विधानों के आयोजन के साथ ही संपन्न हो गया है । आयोजक राम सेवक सभा ने नियमों के तहत ऐहतियात बरतते हुए माँ के 118वें डोले को माँ नयना देवी मंदिर परिसर में परिक्रमा कराई और वहीं से नैनीझील में विसर्जित कर दिया । नैनीताल में आज
 | 
नैनीताल:-नन्दा देवी महोत्सव विधि विधानों के साथ संपन्न , देखिये कैसे हुआ विसर्जन

हरीश चन्द्रा

नैनीताल का नन्दा देवी महोत्सव विधि विधानों के आयोजन के साथ ही संपन्न हो गया है । आयोजक राम सेवक सभा ने नियमों के तहत ऐहतियात बरतते हुए माँ के 118वें डोले को माँ नयना देवी मंदिर परिसर में परिक्रमा कराई और वहीं से नैनीझील में विसर्जित कर दिया ।

नैनीताल:-नन्दा देवी महोत्सव विधि विधानों के साथ संपन्न , देखिये कैसे हुआ विसर्जन

नैनीताल में आज नन्दा देवी महोत्सव का विधिवत डोला विसर्जन के साथ समापन हो गया । सवेरे आयोजक राम सेवक सभा के सदस्यों ने माँ नन्दा सुनंदा की पूजा अर्चना की । इसके बाद मंदिर परिसर में माँ के डोले को परिक्रमा कराई गई । मंदिर परिसर में प्रवेश वर्जित होने के कारण चुनिंदा लोग ही अंदर आ सके । आम लोगों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई । मंदिर के चारों तरफ भक्तों ने गेट के बाहर से परिक्रमा और माँ के दर्शन किये । दर्शनों का समय पूरा होने के बाद माँ के आभूषणों को उतारकर संभाला गया । इसके बाद धीरे धीरे माँ की प्रतिमा को बनाने में इस्तेमाल किये गए ईको फ्रेंडली सामान को निकालकर नैनीझील में विसर्जित किया गया

नैनीताल:-नन्दा देवी महोत्सव विधि विधानों के साथ संपन्न , देखिये कैसे हुआ विसर्जन

बीती 23 अगस्त से शुरू हुए इस कार्यक्रम में मौजूद अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्षों ने बताया कि इस वर्ष सामान्य रूप से मेले का आयोजन किया गया है और पुजारियों ने विश्व को कोरोना मुख्त करने की प्रार्थना की है ।