नैनीताल:- आज से आगाज हुआ मां नंदा देवी महोत्सव का सादगी के साथ कदली वृक्ष के लिए रवाना माता के भक्त

हरीश चन्द्रा नैनीताल उत्तराखंड के नैनीताल का नंदा देवी महोत्सव इस बार सादगी के साथ मूर्ति के लिए कदली वृक्ष लेने जाने के साथ शुरू हो गया है। नैनीताल का प्रसिद्ध 118वां नन्दा देवी महोत्सव आज प्रारंभ हो गया। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर नंदा सुनंदा देवी महोत्सव का पिछले वर्षों की तरह
 | 
नैनीताल:- आज से आगाज हुआ मां नंदा देवी महोत्सव का सादगी के साथ  कदली वृक्ष के लिए रवाना माता के भक्त

हरीश चन्द्रा नैनीताल

उत्तराखंड के नैनीताल का नंदा देवी महोत्सव इस बार सादगी के साथ मूर्ति के लिए कदली वृक्ष लेने जाने के साथ शुरू हो गया है।
    नैनीताल का प्रसिद्ध 118वां नन्दा देवी महोत्सव आज प्रारंभ हो गया। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर नंदा सुनंदा देवी महोत्सव का पिछले वर्षों की तरह शुभारंभ तो नहीं हुआ, लेकिन आयोजकों ने बेहद ही साधारण तरीके से महोत्सव की विधिवत शुरुवात कर दी । सभी धार्मिक आयोजन, पूजा-पाठ के साथ शुरू किये गए । राम सेवक सभा के सदस्यों ने मूर्ति निर्माण में इस्तेमाल होने वाला कदली वृक्ष लेने के लिए एक दल रवाना किया । दल को परंपरागत लाल और सफेद झंडों के साथ नजदीक के खुर्पाताल में जोग्यूड़ा गांव के लिए रवाना हुए। इस वर्ष कोविड-19 के नियमानुसार केवल पांच लोगों का दल कदली वृक्ष(केले का पेड़)को लाने के लिए रवाना हुआ। धूमधाम से होने वाले इस कार्यक्रम को बेहद ही सादगी से किया गया। नैनीताल:- आज से आगाज हुआ मां नंदा देवी महोत्सव का सादगी के साथ  कदली वृक्ष के लिए रवाना माता के भक्त