नानकमत्ता में पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई सुभाष जयंती

राजीव कुमार सक्सेना। नानकमत्ता। महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती श्रीगुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार व छात्र-छात्राओं ने दीप प्रज्वलित कर नेता जी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्या डॉ. सीता मेहता ने
 | 
नानकमत्ता में पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई सुभाष जयंती

राजीव कुमार सक्सेना।

नानकमत्ता। महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती श्रीगुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता में धूमधाम से मनाई गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार व छात्र-छात्राओं ने दीप प्रज्वलित कर नेता जी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्या डॉ. सीता मेहता ने छात्र-छात्राओं को वर्चुवल कॉन्फ्रेंस के माध्यम बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष के समारोह के शुभारंभ के अवसर उनके अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में पूरा राष्ट्र उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मना रहा है। नेताजी ने अपने अनगिनत अनुयायियों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया। महाविद्यालय एनएसएस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेताजी हमारे सबसे प्रिय राष्ट्र नायकों में से एक हैं। उनकी देशभक्ति और बलिदान से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने आजादी की भावना पर बहुत बल दिया और उसे मजबूत बनाने के लिए हम पूर्णतया प्रतिबद्ध हैं।’

इधर महाविद्यालय छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर, बैनर व नेता जी के ऊपर सुंदर कविता प्रस्तुत की, जिसमें नेहा राणा, हंसी परगाँई, गुंजन, रीना मौर्या, मोनू, निधि बाजपेयी, ऊषा किरन, भावना तिवाड़ी, पूजा भट्ट व भावना कार्की मुख्य रूप से भाग लिया। इस मौके अमृतपाल कौर, डॉ. तारा आर्या, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. सरस्वती भट्ट, गोपाल सिंह, शोभा बोरा, पंकज बोहरा, अफ्शा खान, ज्योति राणा, प्रिया कुमारी, मनोज कुमार, हरविंदर सिंह, रोशन कुमार, कवीन्द्र सिंह बोरा, गुलनाज बी, तेज प्रकाश, पूनम राणा, दुर्गानाथ गोस्वामी, महेंद्र गुप्ता, समेत आदि लोग मौजूद थे।