नानकमत्ता: देखिए कहां मिला भालू का शव ,वन विभाग ने कराया पोस्टमार्टम

राजीव कुमार सक्सेना। नानकमत्ता। रनसाली रेंज में भालू का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया।रनसाली रेंजर ने मौके पर पहुंचकर भालू के शव का पोस्टमार्टम कराया। रनसाली रेंजर प्रदीप धोलाखंडी ने बताया कि भालू के शव को रनसाली रेंज के बिचुआ बीट में शुक्रवार की शाम को ग्रामीणों द्वारा देखा गया। मौके
 | 

राजीव कुमार सक्सेना।

नानकमत्ता। रनसाली रेंज में भालू का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया।रनसाली रेंजर ने मौके पर पहुंचकर भालू के शव का पोस्टमार्टम कराया।

रनसाली रेंजर प्रदीप धोलाखंडी ने बताया कि भालू के शव को रनसाली रेंज के बिचुआ बीट में शुक्रवार की शाम को ग्रामीणों द्वारा देखा गया। मौके पर पहुंचने के बाद भालू के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। रेंजर धोलाखंडी ने कहा कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि भालू की मौत चार-पांच दिन पहले हुई होगी। उन्होंने भालू को गोली से मारे जाने की बात से इनकार किया। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चल सकेगा।