नमस्ते ट्रंप : ताजनगरी में लागू किया गया डायवर्जन, जरूरी न हो तो घर से न निकलें

आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति के आगरा आगम (US President’s Agra visit) को देखते हुए शहर में डायवर्जन सिस्टम (Diversion system) लागू किया गया है। जाम से बचना है तो सोमवार को अजीतनगर गेट, सराय ख्वाजा रेलवे पुल, माल रोड, फतेहाबाद मार्ग, शिल्पग्राम मार्ग और ताजमहल पूर्वी गेट की तरफ न जाना बेहतर रहेगा। यहां पुलिस का
 | 
नमस्ते ट्रंप : ताजनगरी में लागू किया गया डायवर्जन, जरूरी न हो तो घर से न निकलें

आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति के आगरा आगम (US President’s Agra visit) को देखते हुए शहर में डायवर्जन सिस्टम (Diversion system) लागू किया गया है। जाम से बचना है तो सोमवार को अजीतनगर गेट, सराय ख्वाजा रेलवे पुल, माल रोड, फतेहाबाद मार्ग, शिल्पग्राम मार्ग और ताजमहल पूर्वी गेट की तरफ न जाना बेहतर रहेगा। यहां पुलिस का जबर्दस्त पहरा रहेगा। वहीं वीआईपी के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी चिन्हित किया गया है। इस पर भी फोर्स (Force)रहेगा।
नमस्ते ट्रंप : ताजनगरी में लागू किया गया डायवर्जन, जरूरी न हो तो घर से न निकलें
शहर के बाहर डायवर्जन

  • तोरा पुलिस चौकी से आगे डायवर्जन होने से कोई वाहन नहीं आ सकेगा।
  • यमुना एक्सप्रेस वे/लखनऊ एक्सप्रेस वे से ग्वालियर की तरफ जाने वाले वाहन रमाडा से तोरा चौकी, एकता चौकी, रोहता नहर होकर जाएंगे।
  • यमुना एक्सप्रेस वे/लखनऊ एक्सप्रेस वे से भरतपुर जाने वालों के लिए रमाडा से तोरा, एकता चौकी, रोहता नहर होते हुए ककुआ से दक्षिणी बाईपास महुअर होते हुए जाना सही रहेगा।
  • ग्वालियर से मथुरा की तरफ जाना है तो ककुआ से दक्षिणी बाईपास होते हुए रैपुरा जाट से एनएच टू होकर जाएं
  • ग्वालियर की तरफ से इटावा जाने वाले वाहन रोहता से एकता चौकी, सौ फुटा, तोरा, रमाडा, इनर रिंग रोड होते हुए जाएंगे।
  • भरतपुर से जिन्हें कानपुर की तरफ जाना है। वे महुअर से दक्षिणी बाईपास, रैपुरा जाट से एनएच टू होते हुए जाएंगे
  • दिल्ली-मथुरा की ओर से आने वाले अलीगढ़, कानपुर की तरफ जा सकेंगे। एनएच टू पर वाहन यथावत चलेंगे।

शहर के अंदर डायवर्जन

  • बालूगंज, बिजलीघर, वाटर वर्क्स, रामबाग, हरीपर्वत की ओर से सदर, ग्वालियर रोड और कैंट स्टेशन की तरफ जाने वाले हल्के वाहन तारघर से चौराहे को क्रास कर नौलक्खा से सदर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • ग्वालियर रोड, सदर व कैंट की ओर से बालूगंज, बिजलीघर, वाटर वर्क्स, रामबाग, हरीपर्वत की ओर जाने वाले वाहन टैंक चौराहे से नामनेर साईं की तकिया, बालूगंज होते हुए यमुना किनारा मार्ग से जाएंगे।
  • एमजी रोड से चलने वाली सिटी बस भगवान टॉकीज से साईं की तकिया के मध्य, अल्ला बख्श से ग्वालियर रोड के मध्य ही चलेंगी।
  • बिजलीघर से श्मशान घाट की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।
  • कैंट रेलवे स्टेशन से कोई वाहन माल रोड की तरफ नहीं जाएगा। सभी वाहन नेमीनाथ पार्क तिराहा होते हुए सदर की तरफ जा सकते हैं।
  • तहसील रोड से भोगीपुरा शाहगंज के मध्य वनवे ट्रैफिक व्यवस्था 24 को प्रभावित नहीं रहेगी। दोनों तरफ के वाहन इस मार्ग पर चलेंगे।
  • शमसाबाद की तरफ से आने वाले हल्के वाहन जिन्हें बालूगंज, बिजलीघर, वाटर वर्क्स, रामबाग, सिकंदरा जाना है वे रमाडा कट से इनर रिंग होते हुए कुबेरपुर कट से गंतव्य को जाएंगे।
  • नौलक्खा, शहजादी मंडी, क्लार्क शिराज तिराहे की तरफ से भी किसी वाहन को माल रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा
  • राजपुर चुंगी की तरफ से कोई वाहन अमर होटल की तरफ नहीं आएगा।