नए सत्र से होने जा रहा है सभी राज्य विवि का समान सिलेबस

All State Universities will have same Syllabus: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (Minister of State for Higher Education) नीलिमा कटियार ने बताया कि नए सत्र से सभी राज्य विश्वविद्यालयों (State Universities) का 60 प्रतिशत सिलेबस (Syllabus) एक जैसा रहेगा। 40 फीसदी सिलेबस विश्वविद्यालय अपने अनुसार रख सकेंगे। सिलेबस नया फार्मेट (format) भी तय हो चुका है।
 | 
नए सत्र से होने जा रहा है सभी राज्य विवि का समान सिलेबस

All State Universities will have same Syllabus: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (Minister of State for Higher Education) नीलिमा कटियार ने बताया कि नए सत्र से सभी राज्य विश्वविद्यालयों (State Universities) का 60 प्रतिशत सिलेबस (Syllabus) एक जैसा रहेगा। 40 फीसदी सिलेबस विश्वविद्यालय अपने अनुसार रख सकेंगे। सिलेबस नया फार्मेट (format) भी तय हो चुका है।
नए सत्र से होने जा रहा है सभी राज्य विवि का समान सिलेबस
उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों की प्रकृति एक जैसी नहीं है। ऐसी परिस्थितियों में पूरा सिलेबस एक समान होना संभव नहीं है। इसके लिय सिलेबस तय करते समय विश्वविद्यालयों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है। सबकुछ तय हो चुका है और नए सत्र से इस पर अमल होगा।

क्षेत्रीय चीजों को सिलेबस में शामिल किया जाएगा
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि रुहेलखंड (Rohilkhand) की तमाम ऐसी चीजें हैं जो छात्रों को पढ़ने के लिये यहां के पाठ्यक्रम (Curriculum) में शामिल की जाएंगी। इससे यहां पढ़ने वाले छात्र अपने यहां के इतिहास (History) आदि के बारे में जान सकेंगे। ऐसा ही अन्य राज्य के विश्वविद्यालयों में वहां की क्षेत्रीय चीजों को सिलेबस में शामिल किया जा सकता है।