देहरादून- सरकार ने कर्मचारियों को दिए राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसे निर्देश,आप भी रह जाएंगे सन्न

राज्य सरकार के कोरोना के कारण निर्देश राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक और बड़े कदम का एलान कर दिया है। राज्य का सचिवालय एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है, वहीं राज्य के अन्य सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों व निगमों के कर्मचारियों को 25 मार्च तक घरों
 | 
देहरादून- सरकार ने कर्मचारियों को दिए राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसे निर्देश,आप भी रह जाएंगे सन्न

राज्य सरकार के कोरोना के कारण निर्देश

राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक और बड़े कदम का एलान कर दिया है। राज्य का सचिवालय एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है, वहीं राज्य के अन्य सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों व निगमों के कर्मचारियों को 25 मार्च तक घरों से ही काम करने के आदेश कर दिए हैं। सभी कर्मचारी और अधिकारी दूरभाष पर उपलब्ध रहेंगे। अलबत्ता प्रदेश में स्वास्थ्य, पुलिस, परिवहन, खाद्य आपूर्ति, विद्युत, पेयजल और सफाई व्यवस्था आदि आवश्यक सेवाओं के कर्मचारी इस अवधि में कार्यालय आएंगे। बुधवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार और अपर मुख्य सचिव (सचिवालय प्रशासन) राधा रतूड़ी की तरफ से इस बाबत दो अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। मुख्य सचिव ने आदेश में सभी एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्षों को गुरुवार से 25 मार्च तक सभी कर्मचारियों को घरों से काम करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सिर्फ जरूरी कर्मचारी कार्यालय बुलाए जाएंगे। जिलाधिकारी कोविड-19 की रोकथाम तथा अन्य किसी सरकारी आवश्यकता के मद्देनजर इस बीच किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की सेवाएं प्राप्त करने के लिए अधिकृत होंगे। वहीं, अपर मुख्य सचिव (सचिवालय प्रशासन) राधा रतूड़ी ने आदेश में वायरस संक्रमण के नियंत्रण के लिए प्रभावी रोकथाम को जरूरी बताते हुए सचिवालय गुरुवार से 24 मार्च तक सचिवालय बंद रखने के आदेश किए हैं। कहा कि सभी कर्मचारी अपने घरों से कार्य करेंगे और दूरभाष पर उपलब्ध रहेंगे। इस बीच यदि आवश्यक कार्य हुआ तो अधिकारी-कर्मचारियों को सचिवालय भी आना पड़ सकता है।

देहरादून- सरकार ने कर्मचारियों को दिए राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसे निर्देश,आप भी रह जाएंगे सन्न
शासन के लिए चीफ सेक्रेटरी के आदेश