देहरादून- नेतृत्व परिवर्तन की टीवी चैनल और वेबसाइट ने फैलाई थी अफवाह, होगी कार्यवाही- सूत्र

उत्तराखंड में सियासी उबाल उठाने में मीडिया भी कुछ कम नहीं है। करीब 1 साल पहले भी नेतृत्व परिवर्तन को लेकर टीवी चैनल और कई सोशल मीडिया वेब पोर्टल ने इस तरह की अफवाह फैलाई थी। लेकिन कुछ नहीं हुआ। ऐसा ही इस बार भी हुआ है जिसमें दो टीवी चैनलों के द्वारा नेतृत्व परिवर्तन
 | 
देहरादून- नेतृत्व परिवर्तन की टीवी चैनल और वेबसाइट ने फैलाई थी अफवाह, होगी कार्यवाही- सूत्र

उत्तराखंड में सियासी उबाल उठाने में मीडिया भी कुछ कम नहीं है। करीब 1 साल पहले भी नेतृत्व परिवर्तन को लेकर टीवी चैनल और कई सोशल मीडिया वेब पोर्टल ने इस तरह की अफवाह फैलाई थी। लेकिन कुछ नहीं हुआ। ऐसा ही इस बार भी हुआ है जिसमें दो टीवी चैनलों के द्वारा नेतृत्व परिवर्तन की अफवाह फैलाकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल मचा दी इसके तुरंत बाद करीब 4 वेबपोर्टल ऐसे चिन्हित हुए हैं जिन्होंने इन अफवाहों को हवा दी है। सूत्र बताते हैं कि ऐसे चैनल और पोर्टल को बीजेपी ने चिन्हित कर लिया है। सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक के बाद नेतृत्व परिवर्तन पर पूर्ण रूप से विराम लग गया है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रवक्ता मुन्ना चौहान सहित कई नेता पहले ही साफ कर चुके हैं कि 2022 का विधासभा चुनाव त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृव में ही होना है। नेतृव परिवर्तन की बात सिर्फ अफवाह है। ऐसी भ्रामक सूचना देने गलत है साथ ही इसमें विपक्ष को बाज़ आना चाहिए

मनबीर सिंह चौहान प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी ने बताया कि विधान मंडल दल की बैठक आयोजित होने पर सभी सदस्यों को औपचारिक रूप से सूचना दी जाएगी ।भाजपा ने पार्टी के विधान मंडल दल की बैठक को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में चल रहे समाचारों को निराधार  बताया है ।अभी कोई बैठक नहीं है