देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुचा 478, देखिये आज की अपने ज़िले की रिपोर्ट

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ी हुई है शनिवार को 2078 मामले दर्ज किए गए हैं इनमें सबसे अधिक 668 देहरादून से हैं इसके अलावा 397 उधम सिंह नगर 289 हरिद्वार 231 नैनीताल 146 टिहरी गढ़वाल 99 पौड़ी गढ़वाल 54 चमोली 67 उत्तरकाशी 39 पिथौरागढ़ 19 चंपावत 13-13 रुद्रप्रयाग और बागेश्वर 43 अल्मोड़ा में
 | 
देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुचा 478, देखिये आज की अपने ज़िले की रिपोर्ट

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ी हुई है शनिवार को 2078 मामले दर्ज किए गए हैं इनमें सबसे अधिक 668 देहरादून से हैं इसके अलावा 397 उधम सिंह नगर 289 हरिद्वार 231 नैनीताल 146 टिहरी गढ़वाल 99 पौड़ी गढ़वाल 54 चमोली 67 उत्तरकाशी 39 पिथौरागढ़ 19 चंपावत 13-13 रुद्रप्रयाग और बागेश्वर 43 अल्मोड़ा में सामने आए हैं वही आज ही 14 की मौत हो चुकी है प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 40085 पहुंच चुका है इनमें 26000 973 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और कुल मिलाकर 478 की मौत हो चुकी है आज ही ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा की भी एम्स में निधन हुआ है
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश आज उपचार के लिए देहरादून रवाना हो गईं। दोपहर करीब दो बजे वह गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचीं। जहां से एयर एबुलेंस के जरिये वह देहरादून मैक्स अस्पताल के लिए रवाना हो गई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं।  वही ंहरिद्वार पुलिस महकमे के सिपाही और इंस्पेक्टरों के बाद अब एसएसपी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।