देहरादून-(अफवाह की सच्चाई) प्रवासियों के ट्रेन का खर्च दिया था सरकार ने, डाॅ0 देवेश्वर ने दो टूक दिया करारा जवाब पढ़ियें

प्रदेश सरकार के अच्छे काम भी अब आलोचकों को बुरे नज़र आने लगे हैं। अब ताजा मामला हैं सूरत से काठगोदाम तक चली ट्रेन का है जहां एक समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष डाॅ0 देवेष्वर भटट अफवाह फैलाये जाने पर नाराज नजर आये है। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखण्डियों को उन्हें घर तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन
 | 
देहरादून-(अफवाह की सच्चाई) प्रवासियों के ट्रेन का खर्च दिया था सरकार ने, डाॅ0 देवेश्वर ने दो टूक दिया करारा जवाब पढ़ियें


प्रदेश सरकार के अच्छे काम भी अब आलोचकों को बुरे नज़र आने लगे हैं। अब ताजा मामला हैं सूरत से काठगोदाम तक चली ट्रेन का है जहां एक समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष डाॅ0 देवेष्वर भटट अफवाह फैलाये जाने पर नाराज नजर आये है। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखण्डियों को उन्हें घर तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने का कोई खर्च उन्होंने नही किया बल्कि प्रदेश की सरकार ने किया। ऐसा सरकार के पुण्य काम के लिए मैं सरकार को धन्यवाद देता हॅू। मामलें का खुलासा उत्तर रेलवे मण्डल मुरादाबाद के सीनियर कॉमर्शियल अफसर रेखा ने किया है। रेखा ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार के परिवहन सचिव शैलेश बगोली के द्वारा पचास लाख रूपये रेलवे के खाते में जमा करायें गये।

देहरादून-(अफवाह की सच्चाई) प्रवासियों के ट्रेन का खर्च दिया था सरकार ने, डाॅ0 देवेश्वर ने दो टूक दिया करारा जवाब पढ़ियें


वीडियों के माध्यम से मिला संदेश
डाॅ0 देवेश्वर भटट ने न्यूज टुडे नेटवर्क कार्यालय में वीडियों संदेश भेजकर बताया कि वह लगातार मानवता के लिए काम करते रहते हैं इस बार भी उन्होंने काम ही किया है जोकि सभी के सामने आया है। उन्होंने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की कुछ जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी थी लेकिन उन्होंने ट्रेन का किराया नही दिया है कुछ लोग सरकार को खामाखा बदनाम करने वालों की साजिश कर रहे है।
रेलवे को तय समय के मिला पैसा

देहरादून-(अफवाह की सच्चाई) प्रवासियों के ट्रेन का खर्च दिया था सरकार ने, डाॅ0 देवेश्वर ने दो टूक दिया करारा जवाब पढ़ियें


उत्तर रेलवे मुरादाबाद की सीनियर कॉमर्शियल अफसर रेखा ने स्पष्ट किया कि उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए पत्र उत्तराखण्ड परिवहन सचिव शैलेश बगोली के द्वारा भेजा गया था जिसमें महाराष्ट्र,गुजरात और केरला की ट्रेन की व्यवस्था का पत्र मिला था। उनके दिल्ली बैंक के खाते में पूरा पचास लाख रूपये एनईएफटी किया गया हैं। तभी यहां से ट्रेन का संचालन किया गया है।

सरकार से जब इस अफवाह के बारे में पूछा गया तो कई अधिकारियों ने बताया कि त्रिवेन्द्र सरकार के कार्य प्रदेष के प्रत्येक नागरिक को लाभ पहुंचाने वाले हैं। उन्होंने प्रवासी भाई बहनों को लाने के लिए हर संभव काम कियें हैं। बाकि सभी को जल्द उनके घर तक पहुंचाया जायेंगा।

आम जनता का स्टेषन पर स्वागत भी हुआ
काठगोदाम पहुंचने पर सभी प्रवासियों का अच्छे ढ़ग से काठगोदाम पहुंचने पर स्वागत भी हुआ। काफी दिनों से अपने प्रदेष की खुषियों को देखने के लिए तरस रहे लोगों के चेहरे पर अजीब सी खुषी भी नज़र आ रही थी। सभी की स्क्रीनिंग हुई, खाना पीना और उसके बाद बगैर किरायें के उन्हें काठगोदाम से अपने अपने जिलों में भी भेज दिया गया।